मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड टीचर को सरेआम गोली मारी, पत्रकार विमल यादव के बाद एक और गवाह की हत्या

Bihar Double Murder: बिहार में डबल मर्डर से एक बार फिर सनसनी फैल गई है. रविवार को अपराधियों ने राज्य में दो हत्याओं को अंजाम दिया है.

Begusarai Murder Case

Begusarai Murder Case

20 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 20 2023 12:11 PM)

follow google news

Bihar Double Murder: बिहार में डबल मर्डर से एक बार फिर सनसनी फैल गई है. रविवार को अपराधियों ने राज्य में दो हत्याओं को अंजाम दिया है. बेगूसराय (Begusarai Murder Case) में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान एक रिटायर शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा रेलवे स्टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि आपसी दुश्मनी के कारण अज्ञात अपराधियों ने 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. 

मृतक की पहचान फतेहा गांव निवासी जवाहर चौधरी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि फरवरी 2021 में मृतक जवाहर राय के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी, जिसमें मृतक चश्मदीद गवाह थे. हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जवाहर राय प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए गांव से फतेहा रेलवे स्टेशन की ओर निकलते थे. 

आज भी जब वह सुबह फतेहा हॉल्ट के पास सड़क पर टहल रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले में मौके पर मौजूद जांच अधिकारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. 

बेगूसराय में पिछले 1 सप्ताह में करीब आधा दर्जन आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीती रात भी पार्किंग विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी गयी, जिसमें से एक की मौत बछवाड़ा थाना क्षेत्र में ही हो गयी. तीन दिन पहले एक उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. लगातार बढ़ रहे अपराध से लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा है.

 

    follow google newsfollow whatsapp