Bihar Crime: बेटी का हुआ ड्राइवर से प्रेम प्रसंग, पिता ने दोनों की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका
Begusarai Murder: बेगूसराय में दीपावली की रात पूर्व सरपंच पति ने प्रेम प्रसंग से नाराज अपनी बेटी और अपने चालक की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
ADVERTISEMENT
25 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
Begusarai Double Murder: हॉरर किलिंग (Horror Killing) की ये वारदात लाखो थाना के लाखो राजापुर डुमरी चौक की है। बताया जा रहा है कि लाखों पंचायत के पूर्व सरपंच कारेलाल राय के घर एक ड्राइवर (Driver) था। कारेलाल के ड्राइवर नुनु बाबू पासवान का प्रेम प्रसंग (Love Affair) उसकी बेटी (Daughter) रूपम से चल रहा था। यह बात कारेलाल राय को पता चली तो वो आग बबूला हो गया।
ADVERTISEMENT
ड्राइवर नुनु बाबू पासवान के परिजनों का आरोप है कि पूर्व सरपंच पति कारेलाल राय दीपावली की रात अपने सहयोगियों के साथ नुनु बाबू के घर पर पहुंचा और चालक नुनुबाबू पासवान को बुलाकर अपने साथ ले गया। दरअसल कारेलाल के मन में बेहद खौफनाक साजिश चल रही थी। इसी साजिश के तहत कारेलाल ने देर रात ये बात फैला दी कि नुनुबाबू उसकी उसकी बेटी को लेकर कहीं भाग गया है।
जबकि सच तो ये था कि कारेलाल अपनी बेटी और चालक दोनों की हत्या कर चुका था और दोनों शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। नुनुबाबू और रुपम की तलाश शुरु की गई तो दोनों की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। इस सनसनीखेज घटना से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया। जाम की सूचना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
बताया जाता है कि मृतक पूर्व सरपंच के यहां पिछले 2 साल से चालक के रूप में काम कर रहा था लेकिन एक सप्ताह पहले उसने चालक का काम छोड़ दिया था। मृतक चालक शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता था। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले में खुलासा किया जाएगा।
ADVERTISEMENT