सच्चा प्यार पाने की ख़ातिर पति को छोड़ प्रेमी के पास पहुँची, मगर गाड़ी में पुलिस को मिली इस हाल में

बिहार में प्यार, सेक्स और धोखा की नई सनसनीखेज़ कहानी, पति को छोड़ प्रेमी के पास पहुँची प्रेमिका का हुआ ये हाल, पुलिस को गाड़ी में मिली शबनम BIHAR BANKA MURDER, LOVER BIHAR POLICE, LATEST CRIME NEWS

CrimeTak

19 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

लव, सेक्स और धोखा

LATEST CRIME REPORT: कई बार कुछ रिश्ते जिस्मानी और रुहानी मिलन के कशमकश में कुछ इस कदर उलझ जाते हैं कि दूर रहने का ग़म मिलन के बाद मिलने वाली तक़लीफ़ से कहीं ज़्यादा सुकून भरा होता है। मगर जबतक इस सच का अहसास होता है तब तक इतनी देर हो चुकी होती है कि बात बतंगड़ की हद से भी आगे निकल जाती है।

ये ऐसा मौका होता है जब रिश्ते की डोर में बंधे दो लोगों में से कोई एक अचानक बेवफ़ा हो जाता है, और दग़ा करके ज़िंदगी को ऐसा दाग़ देता है जिसका निशान ताउम्र के लिए रह जाता है। कुछ ऐसा ही क़िस्सा सामने आया है बिहार के बांका से। जहां प्यार भी है और धोखा भी, सेक्स भी है और समझौता भी।

पति को छोड़कर प्रेमी से रचाया ब्याह

LATEST CRIME NEWS: पुलिस के मुताबिक अलीपुर गांव के युवक और वहीं रहने वाली एक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती के घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कर दी. लेकिन युवती अपने पति को छोड़कर प्रेमी राजेश के पास चली आई और उससे शादी कर ली. और उसके साथ रहने लगी।

युवती का नाम शबनम भारती है. एक दिन अचानक राजेश कमाने की बात कहकर कही बाहर चला गया. लेकिन कुछ दिनों बाद शबनम के कहने पर राजेश अपने घर लौटा आया और शबनम को साथ रखने की बात कहकर अपने घर ले आया.

बोलेरे में शबनम मिली पुलिस को इस हाल में

BIHAR CRIME NEWS:प्रेमी राजेश ने शबनम को अपने घर लाये कुछ ही दिन हुये थे कि उसने अपने परिवार के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रची और शबनम की हत्या कर दी। शुक्रवार को देर रात हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी राजेश और उसके परिजन शबनम के शव को ठिकाने लगाने के लिए कहीं और ले जा रहे थे.

इसी बीच धनकुंड थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी ने शबनम का शव को बोलेरो से ले जा रहे राजेश को रोका। जांच के दौरान बोलेरो में शबनम का शव मिला और साथ मिल गया धारदार हथियार भी. पुलिस ने फौरन चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी साक्ष्य को छिपाने के लिए कोतवाली धनकुंड बबुरा होते हुए संहौला की ओर जा रहे थे, लेकिन वाहन जांच के दौरान पकड़े गए.

पुलिस के मुताबिक बोलेरो में विवाहिता का शव, धारदार हथियार और पति राजेश सहित परिवार के चार सदस्य पकड़े गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस के तमाम आला अफसर मौका-ए-वारदात पर पहुँच गए।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp