बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी फंसे एक और विवाद में, हुक्का बार में थे मौजूद

Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को देर रात हिरासत में ले लिया गया।

Munawar Faruqui

Munawar Faruqui

27 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 27 2024 1:05 PM)

follow google news

मोहम्मद एजाज खान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को देर रात हिरासत में ले लिया गया। दरअसल, वो एक हुक्का बार में थे। वहां पुलिस ने रेड की। मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस की एसएस ब्रांच (सोशल सर्विस ब्रांच) ने एक हुक्का बार में रेड मारी। वहां स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों पर कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस ने 41 A का नोटिस देकर फारूकी को जाने दिया है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि पार्लर में तंबाकू प्रोडक्ट्स के साथ निकोटिन का उपयोग हुक्का पार्लर में किया रहा है। हालांकि, मुनव्वर फारूकी को नोटिस देकर रात में ही घर जाने दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जब पुलिस ने फोर्ट में चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा मारा, तो मुनव्वर फारूकी मौके पर मौजूद थे। टेस्ट के दौरान वो भी पॉजिटिव पाए गए, क्योंकि ये एक Cognizable (संगीन) अपराध है। इसके लिय उन्हें दंडित कर छोड़ दिया गया है।

फारूकी पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस पर कई दूसरी धाराएं भी लगाई गई हैं।

पुलिस ने हुक्का पॉर्लर से 4400 रुपये कैश और 9 हुक्का पॉट बरामद किये हैं। ये पॉट्स लगभग 13 हजार 500 रुपये के हैं। पुलिस मामले पर जांच कर रही है। ऐसे में इस मामले में आने वाले समय में क्या कार्रवाई होगी, ये देखने लायक होगा। 

    follow google newsfollow whatsapp