जिम में पति को जूतों से पीट दिया, पत्नी ने पकड़ा था रंगे हातों ये हरकत करते हुए...

There was chaos in a gym in Bhopal's police station area when a woman entered the gym and started beating a young man and a girl who were exercising together with shoes and slippers.

CrimeTak

18 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

BHOPAL: भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके में एक जिम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिम में घुसकर एक महिला ने साथ-साथ कसरत कर रहे एक युवक और युवती की जूते और चप्पल से पिटाई करना शुरू कर दिया।

महिला अपनी बड़ी बहन के साथ वहां पहुंची थी। वो कभी चप्पलों से उसे मारती है तो कभी उसके बाल नोचती है. इस दौरान उसका पती अपनी महिला मित्र को बचाने की भरपूर कोशिश करता है लेकिन उसकी पत्नी लगातार उसे पिटती रहती है. पति पत्नी के बीच भी इसके चलते हाथापाई होने लगती है. जिम में एक्सरसाइज कर रही एक दूसरी महिला भी बीच बचाव करने आती है, और महिला को जिम के अंदर ले जाती है लेकिन पत्नी जिम के अंदर घुस कर पति की महिला मित्र को मारना शुरू कर देती है. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

बाद में पता चला कि मारपीट करने वाली महिला जिम में मौजूद युवक की पत्नी थी, जो पति को दूसरी युवती के साथ देख कर आपा खो बैठी थी। मारपीट का यह सिलसिला करीब 10 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान जिम में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।

कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने 'आजतक' से बात करते हुए घटना की पुष्टि की है उन्होनें बताया कि नूरमहल रोड निवासी युवक की पत्नी ने कुछ समय पहले शाहजहांनाबाद थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि उसका पति किसी दूसरी युवती के साथ घूमता-फिरता है। ऐतराज जताने पर उसके साथ उसके साथ मारपीट करता है।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। उधर इस घटना का रविवार रात इंटनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp