भोपाल: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, 4 बच्चों की मौत, बचाए गए 36 नवजात

भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में आग लगने से 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई, 36 नवजात को बचा कर दूसरे वॉर्ड शिफ्ट किया, Read latest updates on Crime news Hindi on Crime Tak.

CrimeTak

09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

रवीश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

bhopal hospital mishap : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया परिसर में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में आग लग गई। इस हादसे में 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई। एसएनसीयू में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे की हाईलेवल जांच के आदेश दे दिए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना को 'बेहद दर्दनाक' बताया।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में दुख जताया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जांच स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में हाथ बंटाया। अस्पताल से मिले वीडियो में मंत्री विश्वास सारंग को अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते देखा गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विश्वास सारंग ने अंदेशा जताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो। उन्होंने बताया कि वॉर्ड की अंदर की स्थिति 'बेहद डरावनी' थी। उन्होंने ये भी बताया कि सीएम शिवराज ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। एक अधिकारी के अनुसार, आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जिसमें आईसीयू भी है। फतेहगढ़ फायर स्टेशन के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि आग रात करीब 9 बजे लगी और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।

परिजनों का आरोप- स्टाफ भी भाग गया

इस हादसे के बाद अस्पताल का मंजर बेहद खतरनाक था। गुस्साए परिजनों का आरोप है कि बच्चों की जान बचाने की बजाय अस्पताल का स्टाफ खुद वहां से भाग गया। अस्पताल में मौजूद एक महिला ने बताया कि चारों ओर धुआं ही धुआं ही था।

    follow google newsfollow whatsapp