पहले फिरौती मांगी, फिर गोलियां मारी, ऑडियो मैसेज भेजकर हत्या की तारीख बताई थी

भोपाल में रविवार सुबह एक टेंट व्यवसायी को तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी.

Crime News

Crime News

04 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 4 2023 2:50 PM)

follow google news

Bhopal News: भोपाल में रविवार सुबह एक टेंट व्यवसायी को तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. तलवार व डंडे से हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. व्यापारी का अपनी दुकान को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, पांच दिन पहले इसी इलाके में एक युवक के साथ मारपीट करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ मारपीट और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है.

तलैया थाना पुलिस के मुताबिक बुधवारा में चाल बत्ती चौराहे के पास रहने वाले नवाज रियाज का बुधवारा में ताज टेंट हाउस के नाम से कारोबार है. रविवार सुबह करीब 11 बजे वह दुकान खोलने पहुंचा। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा लपेटे तीन बदमाश वहां पहुंचे. गाली-गलौज करते हुए उनमें से एक ने नवाज पर तमंचे से फायर कर दिया. गोली नवाज के दाहिने हाथ में लगी. बाकी दोनों ने नवाज पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया. व्यापारी को घायल करने के बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. दुकान खाली कराने को लेकर नवाज का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है.

तीन बदमाशों ने युवक से झगड़ा किया

उधर, बुधवारा निवासी जुबैर ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि 29 नवंबर की शाम पौने छह बजे वह बुधवारा में खड़ा था, तभी इलाके का बदमाश आरिफ उर्फ बर्फ अपने साथियों सोहिब और अबूजर के साथ उसके पास आया और पैसे की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की. . रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देकर भी भाग गए.

    follow google newsfollow whatsapp