Bhiwani Case: भिवानी कांड के आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. तलाशी अभियान के दौरान ऐसे कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जहां आरोपियों के मिलने की संभावना है. इस कार्रवाई के बीच अब राजस्थान पुलिस पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे हैं.
Bhiwani Case: पुलिस ने प्रेग्नेंट बहू के पेट पर मारी लात, बच्चे की हो गई मौत: आरोपी की मां का दावा
आरोप भिवानी कांड के आरोपी श्रीकांत पंडित की मां ने लगाया है. पुलिसकर्मियों ने उनकी प्रेग्नेंट बहू से मारपीट करते हुए उसके पेट पर लात मार दी, जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
Crime News
19 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
आरोप भिवानी कांड के आरोपी श्रीकांत पंडित की मां ने लगाया है. आरोप के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की. पुलिसकर्मियों ने उनकी प्रेग्नेंट बहू से मारपीट करते हुए उसके पेट पर लात मार दी, जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
हरियाणा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि श्रीकांत पंडित, मोनू मानेसर के उस गोरक्षा ग्रुप का सदस्य है, जिस पर दो लोगों को जिंदा जलाने के आरोप लग रहे हैं. नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि श्रीकांत की मां दुलारी देवी ने की शिकायत मिली है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है.
सिंगला ने बताया कि दुलारी देवी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 17 फरवरी को राजस्थान पुलिस की एक टीम ने उनके घर पर छापामारी की. टीम में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिसवाले जबरन उनके घर में घुस गए और पूछताछ करने लगे. परिवार के लोगों से श्रीकांत के ठिकाने के बारे में पूछा गया और घर पर मौजूद लोगों से मारपीट की गई.
दुलारी देवी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनका बेटा घर पर नहीं है. इस जवाब के बाद पुलिसकर्मियों ने उनकी गर्भवती बहू कमलेश और उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. गालियां देने और मारपीट करने के बाद पुलिस वाले दुलारी देवी के दो बेटों विष्णु और राहुल को अपने साथ ले गए. उसके बाद से परिवार को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
दुलारी देवी आगे बताया कि उनकी बहू कमलेश ने गर्भवास्था के 9 महीने पूरे कर लिए थे. पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसके पेट पर लात मार दी. इसके बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा. उसके पास के ही मंडी खेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे नालहर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां पर बच्चा मृत पैदा हुआ.
दुलारी देवी ने राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि परिवार ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही बच्चे के शव को दफना दिया. ऐसे में परिवार के दावों की जांच भी की जा रही है.
ADVERTISEMENT