3 बार रेप कर नाबालिग को जिंदा जलाया फिर फावड़े से काटा, रूह कंपा देने वाला है 473 पन्नों की चार्जशीट

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद उसे कोयले की भट्टी में जिंदा जला दिया गया.

11 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

11 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

04 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 4 2023 2:00 PM)

follow google news

Bhilwara Bhatti incident: आज से ठीक एक महीने पहले 3 अगस्त को भीलवाड़ा में एक ऐसी घटना हुई थी जिसने राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.  इस मामले में पुलिस ने शनिवार को 457 पेज की चार्जशीट पेश की है. 

इस चार्जशीट में जो खुलासे हुए हैं वो दिल दहला देने वाले हैं. पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार, नाबालिग लड़की के साथ पहले दो आरोपियों, कोलू और कान्हा ने बलात्कार किया और फिर उसके सिर पर लाठी से वार कर उसे बेहोश कर दिया. पिटाई के बाद नाबालिग लड़की बेहोश हो गई थी लेकिन जिंदा थी. सबूत मिटाने के लिए बदमाशों ने नाबालिग लड़की को कोयले की जलती भट्टी में जिंदा डाल दिया था.

11 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

जलाने के बाद शव को फावड़े से काटा गया

तीन बार दुष्कर्म कर जिंदा जलाने के बाद भी आरोपियों ने जलती भट्टी को पानी से बुझाया तो देखा कि शव पूरी तरह नहीं जला है। शव को फावड़े से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पास ही बोरे में डाल दिया. शव के टुकड़े मिलने के बाद हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

इसी कोयले की भट्टी में जिंदा जला दिया गया

उस दिन क्या हुआ था

उस दिन जब नाबालिग लड़की खेतों में बकरियां चरा रही थी तो दोनों आरोपी कान्हा और कालू अपने परिवार के सदस्यों के साथ लकड़ी काट रहे थे. जब कालू ने नाबालिग लड़की को अकेला देखा तो वह उसके लिए चाय लाने के बहाने चला गया. वहां जाकर कालू ने नाबालिग लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान जब कालू देर तक नहीं लौटा तो कान्हा उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गया और उसने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इतना सब होने के बाद जब नाबालिग वहां से भागने लगी तो कालू ने उसे दोबारा पकड़ लिया और उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया. उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके सिर पर डंडे से वार कर उसे बेहोश कर दिया. इसी बीच कालू के रिश्तेदार लाड और रानी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने मिलकर नाबालिग को जिंदा भट्टी में डाल दिया.

इस मामले की चार्जशीट कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने पेश की. इस मामले में कान्हा और कालू समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. साथ ही इस मामले में 48 लोगों को गवाह भी बनाया गया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp