Bharatpur Threatening case : '10 दिन के अंदर सर तन से जुदा कर देंगे'

Bharatpur : उदयपुर हत्याकांड के बाद अब भरतपुर में दो लोगों को धमकी दी गई है। 10 दिन के अंदर सर तन से जुदा कर देंगे, ये कहा गया है। नूपुर nupur को लेकर तो कोई टिप्पणी नहीं की गई, इसकी जांच जारी है।

CrimeTak

07 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

सुरेश फौजदार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bharatpur Businessman Threatened on Nupur Sharma remark: भरतपुर में चिट्ठी के माध्यम से दो लोगों को दी गई धमकी दी गई है कि 10 दिन के अंदर सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है। धमकी मिलने के बाद दोनों के घरों पर पुलिस बल तैनात है। कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के राव गांव के 2 लोगों को दी गई धमकी मिली है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कही नूपुर के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर तो ये धमकी नहीं दी गई है।

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का मामला अभी थमा भी नहीं है कि उसके बाद भरतपुर जिले में दो व्यक्तियों को अलग-अलग चिट्टियां भेजकर 10 दिन के अंदर सर तन से जुदा की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों व्यक्तियों के घरों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

ये मामला मेवात इलाके में कैथवाड़ा थाना इलाके राम्फ का है, जहां के रहने वाले किराना व्यापारी सतीश चंद्र खंडेलवाल और प्रमोद मास्टर को बदमाशों ने चिट्ठियों के जरिये "10 दिन के अंदर सर तन से जुदा" की धमकी दी है। घटना विगत दिन सुबह की बताई जा रही है जब गांव राम्फ निवासी मुकेश शर्मा, जो एंबुलेंस चालक है, वह एंबुलेंस को पहाड़ी थाना इलाके से लेकर जा रहा था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उसे दो लैटर्स देते हुए कहा कि यह दोनों चिट्टियां अपने गांव में दे देना।

बदमाशों ने एंबुलेंस चालक को चाकू दिखाकर धमकी दी कि यदि यह चिट्ठी गांव नहीं पहुंचाई गई तो काम तमाम कर दिया जाएगा। एंबुलेंस चालक मुकेश शर्मा ने पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई और धमकी भरा पत्र भी पुलिस को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp