आज भारत बंद(Bharat Band) का आह्वान किया गया है. इसको लेकर तमाम राज्यों(States) और केंद्र शासित प्रदेशों(Union territories) में सुरक्षा कड़ी है।
Bharat Band News : अगिनपथ स्कीम के खिलाफ भारत बंद
आज भारत बंद(Bharat Band) का आह्वान किया गया है. इसको लेकर तमाम राज्यों(States) और केंद्र शासित प्रदेशों(Union territories) में सुरक्षा कड़ी है। Get more on Agneepath Protest, Bharat Band on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
20 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
ADVERTISEMENT
दिल्ली एनसीआर (NCR) में बंद की वजह से सुबह से ही सुरक्षा कड़ी है। कई मार्गों को बंद किया गया, जिसके चलते लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ा है।
बिहार में भी आज अलर्ट जारी है, भारत बंद सीएम नीतीश कुमार ने आज का जनता दरबार भी रद्द कर दिया है
नोएडा में धारा 144 (Section144) लागू है. सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है।
प्रदर्शनकारी दिल्ली(Delhi) में दाखिल होकर संवेदनशील इलाकों में हंगामा कर सकते हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. सभी बोर्डर(Borders) पर भी कड़ी रखी जा रही है।
फरीदाबाद(Haryana) पुलिस भी अलर्ट है। पुलिस ने भारत बंद को लेकर सभी तरह की तैयारी कर रखी है।
पश्चिम बंगाल(West bengal) में अग्निपथ योजना के खिलाफ 'भारत बंद' के आह्वान के चलते हावड़ा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए
ADVERTISEMENT