बेंगलुरु से 5 आतंकी गिरफ्तार, विस्फोट करने की थी मंशा

Bengaluru Terrorist Arrested: बेंगलुरु से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

  Bengaluru Terrorist Arrested

Bengaluru Terrorist Arrested

19 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 19 2023 2:38 PM)

follow google news

सगाय राज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bengaluru Terrorist Arrested: बेंगलुरु से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पांचों के पास से हथियार भी बरामद हुए।

इन संदिग्धों ने बेंगलुरु में विस्फोट करने की योजना बनाई थी, ऐसा एजेंसी को लगता है। पांचों में से एक आरोपी 2017 में हत्या के मामले में आरोपी था और परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे। इसी दौरान ये एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।

आरोपी बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं। वो आरटी नगर के उपद्रवी तत्व हैं। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने तोड़फोड़ की योजनाएं बनाईं थी।

इनके पास से 4 वॉकी-टॉकी, 7 पिस्टल, गोला-बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं। 

जांच में पता चला है कि आरोपियों की जेल में मुलाकत हुई थी और वहीं से सबने बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। इनकी साजिश थी शहर को दहलाने की। इसके पास से पुलिस ने गोला-बारूद, पिस्तौल समेत कई हथियार बरामद किए हैं।

जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनके नाम सोहेल, उमर, जाहिद, मुदाशिर और फैसल है। जुनैद अभी भी फरार और एक अन्य आरोपी नासिर जेल में बंद है। साजिश में कुछ और लोग शामिल थे। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा, "इनमें से एक आरोपी जो फरार है, उसने कुछ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार लोगों को ये हथियार मुहैया कराए थे।'

    follow google newsfollow whatsapp