Woman Killed Mother : बेंगलुरु में एक बेटी ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, उसने अपनी मां की हत्या करने के बाद उसका शव सूटकेस में डाल दिया। इसके बाद वो पुलिस स्टेशन पहुंची और सब कुछ सच-सच बता दिया। इस सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Bengaluru Murder: इस किलर बेटी ने अपनी मां को नींद की गोलियां खिलाई और फिर... ये किया
Murder In Bengaluru: महिला ने अपनी मां को नींद की गोलियां खिलाईं फिर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
ADVERTISEMENT
Murder In Bengaluru: महिला ने अपनी मां को नींद की गोलियां खिलाईं फिर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया
13 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 13 2023 4:58 PM)
ADVERTISEMENT
बेटी बनी किलर
आरोपी सेनाली सेन अपनी मां बीवा पाल के साथ बेंगलुरु के एनएसआर ग्रीन अपार्टमेंट में रहती थीं। आरोपी सेनाली मूल रूप से कोलकाता की है और पिछले छह साल से बेंगलुरु में रह रही थीं। दोनों की रोजाना किसी न किसी बात पर लड़ाई होती रहती थीं। वो उसे काफी बुरा- भला कहती थीं। सोमवार को फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पता चला है कि सेनाली की मां उसकी सास को भी उलटा-सीधा बोलती थीं। यहां कि सेनाली के ससुराल में उसकी मां के बर्ताव को लेकर लेकर भी विवाद होता रहता था। इन सब बातों से सेनाली तंग आ चुकी थी। वो कुछ दिनों से अपने मायके में थी। सोमवार को फिर विवाद हुआ। गुस्सा में आकर उसने अपनी मां की हत्या करने का मन बना लिया। अब वो हत्या कैसे करती, उसने सोचा क्यों न अपनी मां को नींद की गोलियां खिला दें? इस दौरान गुस्से में सेनाली सेन ने सुबह बहाने से अपनी मां को नींद की गोलियां खिला दीं।
खिलाई नींद की गोलियां
नींद की गोलियां खाने के बाद बीवा पाल ने पेट में दर्द होने लगा। इस दौरान मौका पाकर उसने अपनी मां का गला दबा दिया। इसके बाद वो तड़प-तड़प कर मर गई। जब ये वाक्या हुआ, उस वक्त घर में महिला की सास भी मौजूद थी, लेकिन उन्हें घटना का पता नहीं चला।
मरने के बाद ट्रॉली बैग में रखी लाश
सेनाली ने मां के शव को ट्रॉली बैग में रखा। इसके बाद ऑटो पकड़ कर बैग को ऑटो में रखकर माइको लेआउट पुलिस स्टेशन पहुंच गई। वहां पहुंच कर उसने सारी कहानी पुलिस को बयां कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मां के रोज-रोज के तानों से परेशान हो गई थी। इस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया।
रोज होता था झगड़ा
जांच में पता चला है कि बीवा पाल अक्सर सेनाली और उसके सास-ससुर से झगड़ा करती रहती थीं। एक दिन तो सेनाली की मां ने धमकी दी थी कि वो खुदकुशी कर लेगी। जब बात ज्यादा बिगड़ गई तो सेनाली ने अपनी मां की ही हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT