Viral Video: हाथ में सिगरेट, राष्ट्रगान गाते हुए वीडियो... इन लड़कियों ने राष्ट्रगान का उड़ाया मजाक

राष्ट्रगान का मजाक उड़ाने वाली लड़कियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है

लड़कियों पर मामला दर्ज

लड़कियों पर मामला दर्ज

12 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 12 2023 4:15 PM)

follow google news

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जहां दो लड़कियां हंसते हुए राष्ट्रगान (national anthem) गा रहीं थी. राष्ट्रगान गाते वक्त लड़कियों के हाथ में सिगरेट थी. वीडियो में दोनों लड़कियां राष्ट्रगान का मजाक बनाती दिखाई दे रही है. राष्ट्रगान का मजाक उड़ाने वाली लड़कियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर अनुपम भट्टाचार्जी ने शेयर किया था. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि कौन हैं ये? राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. भट्टाचार्जी ने वीडियो को रिट्वीट करने के लिए कहा था जिससे लड़कियों के परिवारों का पता चल सके. इसके अलावा पूर्व राज्यपाल समेत कई लोग इनपर इन पर एक्शन लेने की बात कह रहे थे. लोग लड़कियों को जेल भेजने के लिए मांग कर रहे है. 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोलकाता की लड़कियों पर मामला दर्ज कर लिया है. लड़कियों का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कलकत्ता हाई कोर्ट के एक वकील सहित कई नेटिजन्स ने लड़कियों के खिलाफकार्रवाई की मांग की थी. बैरकपुर साइबर सेल में रविवार को राष्ट्रगान का मजाक उड़ाने के आरोप में दो लड़कियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

    follow google newsfollow whatsapp