जो बेलारूस सुलह करा रहा था, वो खुद ही जंग में कूदने की तैयारी कर रहा है?

जो बेलारूस सुलह करा रहा था, वो खुद ही जंग में कूदने की तैयारी कर रहा है! belarus may send its army to support russia

CrimeTak

28 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Russia Ukraine War: आपको बता दें कि बीते चार दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है, हालात लगातार बिगड़ते जा रहा हैं। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को बमबारी कर तबाह कर दिया है और रूसी सैनिक अब कीव पर कब्जा करने की कोशिश में हैं। वहीं इस बीच जो बेलारूस दोनों देशों के बीच सुलह करा रहा था वो अब खुद भी रूस के साथ जंग में उतरने की योजना बना रहा है।

ये खुलासा अमेरिका के खुफिया एजेंसी ने किया है, बताया जा रहा है कि बेलारूस (Belarus) यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में उसका साथ देते हुए सोमवार तक यूक्रेन में सेना भेज सकता है। रूस ने यूक्रेन पर पिछले हफ्ते 24 फरवरी को हमला (Ukraine Russia War) किया था, और अब जब जंग निर्णायक मोड़ पर है तो बेलारूस के रूस की तरफ से युद्ध में शामिल होने के फैसले की सुगबुगाहट ने मामले को और गर्मा दिया है।

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत पर ये निर्भर करेगा कि जंग का रुख क्या होगा? बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि रूसी सैनिकों को यूक्रेनी सेना से कड़ी टक्कर मिल रही है। रूस ने जो अंदाजा लगाया था ये हमला उसके मुकाबले ज़्यादा मुश्किल और धीमा रहा है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp