Begusarai Triple Murder: बेगुसराय के एक छोटे से गांव में मातम का माहौल था, यहां एक हंसता-खेलता परिवार रहता था.. इस परिवार में एक पिता अपने दो बच्चों के साथ रहता था.. लेकिन इस खुशहाल परिवार को किसी की नजर लग गई और एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया.
पापा और भाई के साथ दुल्हन के जोड़े में ससुराल पहुंची, ससुर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीनों की मौत... वजह हैरान करने वाली
ये अलग कहानी है. अक्सर हम देखते हैं कि बिहार में ऑनर किलिंग की घटनाएं ज्यादा होती हैं.... लेकिन ये कहानी तोड़ी उल्टी है
ADVERTISEMENT
Crime Tak
18 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 18 2024 1:10 PM)
ये अलग कहानी है. अक्सर हम देखते हैं कि बिहार में ऑनर किलिंग की घटनाएं ज्यादा होती हैं.... लेकिन ये कहानी तोड़ी उल्टी है, जहां बेटी की इच्छा से उसकी शादी उसके प्रेमी से हो जाती है. लेकिन प्रेमी ने बेवफाई कर दी , जिसका नतीजा...तीन लोगों की मौत.
ADVERTISEMENT
लव मैरिज का खौफनाक अंत
नीलू नाम की लड़की बेगुसराय के एक गाँव में रहती है और हिमांशु नाम का लड़का पास के गाँव में रहता है. दोनों की एक-दूसरे से इत्तेफाकन मुलाकात होती है. दोनों में दोस्ती हो जाती है और ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है. फिर दोनों छुप-छुप कर एक-दूसरे से मिलते थे पर परिवार वालों की नजरों से बचकर, लेकिन सिलसिला ज्यादा दिन चल नहीं पया.
एक दिन नीलू के घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे, नीलू अपने प्रेमी हिमांशु को मिलने के लिए अपने घर बुलाती है, हिमांशु नीलू के घर आता है. फिर दोनों प्यार के रंग में रंग जाते हैं. फिर कहानी में आता है नया मोड़, वो थी नीलू के पापा और भाई की एंट्री. अचानक दोनों लोग घर पहुंचते हैं. नीलू अपने प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई..
जब नीलू के पिता ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने सब कुछ बता दिया. नीलू के पिता और भाई ने लड़के से पूछा, क्या तुम सच में नीलू से प्यार करते हो या सिर्फ टाइमपास के लिए तुमने उसे फंसाया है. लड़का कहता है नहीं मैं नीलू से शादी करूंगा... फिर परिवार वालों ने मंदिर में दोनों की शादी करा दी. और कहा कि कुछ दिन बाद तुम नीलू को अपने साथ ले जाना. जिसे बिहार में गवना कहा जाता है. एक पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए उसकी शादी अपने पसंद के लड़के से करने को राजी हो गया और उसने उसकी शादी करा दी... फिर शुरू होता है कहानी का दूसरा अध्याय... जहां लड़का अब लड़की को अपनाने से पीछे हट जाता है.
ससुराल पहुंची दुल्हन पर बरसाई गोलियां
दोनों के एक साथ पकड़े जाने पर उनकी शादी मंदिर में दोनों की मर्जी से की गई थी लेकिन घरवालों के बहकावे में आकर हिमांशु लड़की को रखने से इंकार कर रहा था जिसके कारण पिछले डेढ़ साल से दोनों परिवार में विवाद चल रहा था. हिमांशु के घर वालों पर आरोप लगा की वो लड़की से 15 लाख रुपया की मांग की गई थी जिसके बाद ही लड़की को रखने की बात कही गई थी. इसी सिलसिले मे 15 लाख रुपया जमा हो जाने के बाद परिवार के लोग हिमांशु के घर नीलू को लेकर गए थे. इसी दौरान हिमांशु के घरवाले लड़की को रखने से इंकार कर दिया जिसके बाद 15 लाख रुपया लेने के बाद एक के बाद एक तीनों लोगों को गोली मार दी गई जिसमें नीलू के पिता और भाई शामिल है. बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष को जानकारी मिली थी कि लड़का के बड़े भाई की शादी रविवार को होने जा रही है.
पिता, बेटे, बेटी को मारी गोली..
लड़की पक्ष ने सोचा था कि इस बहाने उनकी बेटी भी उस घर में रहने लगेगी जिसके कारण वे पैसे और लड़की को ले गए थे पर होनी को कुछ और मंजूर था. न सिर्फ लड़की की ससुराल में बसने की चाहत अधूरी रह गई, बल्कि एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई. दूसरे पक्ष का आरोप है कि इस हत्याकांड में लड़की के ससुर, पति और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं. घटना के बाद लड़के पक्ष के सभी लोग घर से फरार हो गये हैं. मृतकों की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर श्रीनगर निवासी 60 वर्षीय उमेश यादव, 25 वर्षीय राजेश यादव और 21 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी के रूप में की गई है.
ADVERTISEMENT