अस्पताल में क़ैदी की बियर पार्टी, फरीदाबाद के विचाराधीन क़ैदी को इलाज कराने लाई थी पुलिस, जांच शुरू

विचाराधीन कैदी अनिल जिंदल मेट्रो हॉस्पिटल में बियर पार्टी करते हुए वीडियो हुई वायरल, पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए, पढ़े क्राइम जगत की ताज़ा खबरे, crime news in Hindi CrimeTak.in पर

CrimeTak

16 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में विचाराधीन कैदी अनिल जिंदल का कथित तौर पर बियर पार्टी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ मेट्रो हॉस्पिटल ने फोन पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो 4 महीने पुराना है और यह आउट सोर्स किए गए एंपलाई के द्वारा उसे नौकरी से निकाले जाने के बाद वायरल किया गया है। एसआरएस के चैयरमेन अनिल जिंदल के खिलाफ कई मामले दर्ज है।

दरअसल, ये अस्पताल के अंदर का वीडियो है। ऐसा दावा किया जा रहा है। अनिल जिंदल फिलहाल फरीदाबाद की नीमका जेल में विचाराधीन कैदी हैं। अनिल जिंदल का अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी व अन्य लोगों के साथ मेट्रो हॉस्पिटल में कथित तौर पर बियर पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है जिस पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसीपी क्राइम अनिल यादव को दी है। इसमें जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले में जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो की सच्चाई

हालांकि इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी नजर आ रहा है। साथ साथ कैदी बिस्तर पर पहले बैठे, फिर लेटे हुए नजर आ रहा है। साथ साथ बियर की कुछ बोतलें भी दिख रही है, लेकिन कोई पीते हुए नजर नहीं आ रहा है। जो शख्स वीडियो बना रहा है वो कह रहा है कि बियर पी रहे हो। वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी से भी कह रहा है कि तुमने शराब पी रखी है।

मेट्रो अस्पताल की सफाई

मेट्रो अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ नीरज जैन ने फोन पर बताया कि जिस कर्मचारी ने यह वीडियो वायरल किया है वह अस्पताल का कर्मचारी नहीं है बल्कि बतौर सिक्योरिटी गार्ड आउट सोर्स किया गया था। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें अभी पता लगा है कि कुछ दिन पहले आउटसोर्स कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया जिसके बाद उसने यह वीडियो वायरल किया है। उनका कहना है कि इससे पहले यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था। उन्होंने यह भी पता है कि जब अनिल जिंदल को अस्पताल लाया गया था तो उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया

    follow google newsfollow whatsapp