Bathinda Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में पिछले हफ्ते हुई फायरिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खुलासा हुआ है कि पुलिस ने मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग करने वाले एक जवान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस जवान को गिरफ्तार किया है उसका नाम देसाई मोहन है और वो स्टेशन में गार्ड के तौर पर तैनात था। पिछले हफ्ते बुधवार को सुबह करीब 4.35 बजे हुई फायरिंग में चार जवानों की मौत हो गई थी। और इस वारदात के बाद से ही पूरे मिलिट्री स्टेशन में हड़कंप मच गया था।
पुलिस को उसी पल से उन हमलावरों की तलाश थी जिन्होंने मिलिट्री स्टेशन में घुसकर इस वारदात को अंजाम देकर एक तरह से वहां के पहरेदारों के साथ साथ पंजाब की पुलिस को भी चुनौती दी थी। खुलासा यही है कि उस वारदात में मारे गए चारो जवान 80 मीडियम रेजिमेंट के थे। और शूटर वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए थे।
इस घटना के खुलासे के बाद से ही हड़कंप मच गया था क्योंकि इस मामले को आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा था। और इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल में जुट गई थीं।
इस वारदात के सिलसिले में एक चश्मदीद का खुलासा भी सामने आया था जिसमें दावा किया गया था कि हमलावरों को सादे लिबास में मिलिट्री एरिया में घुसते हुए देखा गया था। मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग की इस घटना से कुछ रोज पहले ही एक इंसास राइफल भी चोरी हुई थी साथ में चोरी हुए थे 28 राउंड कारतूस। वारदात के बाद आशंका जताई गई थी कि इस घटना के लिए उसी राइफल और कारतूसों का इस्तेमाल किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में मारे गए चारों जवानों की पहचान सागर, कमलेश, संतोष और योगेश के तौर पर हुई थी। चश्मदीद के हवाले से दावा ये किया गया था कि जो हमलावर मिलिट्री स्टेशन में घुसे थे उनके चेहरे ढके हुए थे और उनके पास राइफल के अलावा एक कुल्हाड़ी भी थी। साथ ही ये भी कहा गया था कि हमलावर एक नहीं बल्कि दो लोग थे।
वारदात के बाद तफ्तीश करने निकली पुलिस ने चोरी का वो राइफल भी बरामद कर ली थी। जबकि ये भी कहा जा रहा था कि जवानों को गोली मारने से पहले कुल्हाडी से भी उन पर वार किया गया था।
फिलहाल पुलिस ने बरामद हथियार को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग करने वाला धरा गया, चार जवानों की हुई थी हत्या
Bathinda Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में बुधवार यानी 12 अप्रैल को सुबह तड़के हुई फायरिंग और चार जवानों की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक जवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस का पहले ही अंदाजा था कि ये मामला आपसी रंजिश
ADVERTISEMENT
बठिंडा मिलिट्री एरिया में हुई जवानों की हत्या के बाद एक गिरफ्तार
17 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 17 2023 2:49 PM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT