Bareilly: दरोगा ने मांगा महिला सिपाही का नंबर, मैसेज भेजकर किया परेशान; एसएसपी ने किया सस्पेंड

महिला सिपाही को मोबाइल पर अवांछित संदेश भेजकर परेशान करने और दुर्व्यवहार करने के मामले में एक उप निरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया गया है।

Crime Tak

Crime Tak

14 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 14 2024 4:15 PM)

follow google news

UP News: बरेली में महिला सिपाही को बेवजह मैसेज भेजकर परेशान करने और बदसलूकी के मामले में भमोरा थाने के इंस्पेक्टर चंद्रपाल फंस गए हैं। महिला कांस्टेबल ने साक्ष्यों के साथ शिकायत की थी। इस पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की ओर से यह कार्रवाई की गई है। बरेली के पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक महिला सिपाही ने एसएसपी को उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह के खिलाफ मोबाइल पर अवांछित संदेश भेजने की शिकायत की थी और साक्ष्य भी पेश किये थे।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इस मामले की जांच भमौरा के थाना प्रभारी को दी थी। मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट में उप-निरीक्षक चंद्रपाल सिंह द्वारा थाना भमोरा में ही तैनात महिला सिपाही से दुर्व्यवहार करने, व्हॉट्सएप नंबर मांग कर अवांछित संदेश भेजे जाने की शिकायत सही पाई गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि उप-निरीक्षक ने अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदंडता का परिचय दिया गया। मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने शनिवार की रात उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी आंवला को सौंप दी है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp