UP Crime News: यूपी के बरेली (Bareilly) में बीजेपी (BJP) नेता जितेंद्र रस्तोगी पर महिला से मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी वायरल हुआ है. वहीं पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. बरेली में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
Viral Video: नोएडा के बाद अब बरेली में BJP नेता ने मां-बेटी को घर से घसीट कर पीटा
UP News: यूपी के बरेली (Bareilly) में बीजेपी (BJP) नेता जितेंद्र रस्तोगी पर महिला से मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी वायरल हुआ है
ADVERTISEMENT
07 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
क्या है मामला?
बरेली की शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब इलाके में नाली का विवाद इतना बढ़ गया की नौबत मारपीट तक आ गई. अनुराधा रस्तोगी ने आरोप लगाया है कि उनकी नाली बंद हो गई थी. जिसके लिए उन्होंने नाली की खुदाई करवाई तो बीजेपी नेता ने उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट करवाई. अनुराधा रस्तोगी की तहरीर पर शहर कोतवाली में आईपीसी की धारा-307 के बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी और 4-5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
क्या बोले बीजेपी नेता?
वहीं इस मामले में बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी का कहना है कि मैंने अनुराधा रस्तोगी के साथ मारपीट नहीं की है. उन्होंने बताया की अनुराधा रस्तोगी ने मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है. जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा. वहीं इस मामले में बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि महिला की तहरीर पर जितेंद्र रस्तोगी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कोई मारपीट करने वाला कोई और है.
सपा ने ट्वीट कर लिखा, "बीजेपी नेताओं की करतूतों से शर्मसार यूपी. नोएडा के बाद अब बरेली में बीजेपी नेता ने सरेआम महिला और उसकी बेटी को पीटा, निंदनीय और शर्मनाक. सत्ता के नशे में बेलगाम अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं मुख्यमंत्री. आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ़ हो कठोरतम कार्रवाई."
ADVERTISEMENT