तारीख 26 जुलाई
जगह-पूर्णिया में लाइन बाजार का तनिष्क शो रूम
दिन दहाड़े भीषण डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश हथियार के दम पर 3 करोड़ 70 लाख रुपये के जेवर लूट ले गए
पटना में दिन दहाड़े लूट लिया बैंक, ग्राहकों की शक्ल में आए थे लुटेरे, दस दिन के भीतर तीसरी बड़ी लूट, ताबड़तोड़ वारदात से दहला बिहार
Patna Day Light Robbery: लूटपाट की ताबड़तोड़ वारदात से समूचा बिहार दहल गया है। सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में छह हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े डकैती डाली और करीब 21 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बीते दस दिनों के भीतर लूटपाट की ये तीसरी बड़ी वारदात है।
ADVERTISEMENT
• 03:47 PM • 05 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
पटना में दिन दहाड़े बैंक में पड़ी डकैती
दस दिन पहले पूर्णिया में तनिष्क शो रूम लूटा गया था
गया में एयरटेल के दफ्तर में घुसकर लूटे थे 14 लाख रुपये
तारीख 3 अगस्त
जगह गया के शेरघाटी में नई बाजार में एयरटेल का दफ्तर
शनिवार को एयरटेल के कर्मचारी से रुपये छीनने की कोशिश में गोली मारकर 14 पांच हजार रुपये छीन लिए
ADVERTISEMENT
और अब
तारीख - 5 अगस्त
जगह- बिहार की राजधानी पटना के दुल्हनिया बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा
ग्राहक बनकर आए आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े बैंक से करीब 21 लाख रुपये लूट लिए
ताबड़तोड़ वारदात से दहल उठा बिहार
बीते दस दिनों के भीतर लूट की इन तीन वारदातों से समूचे बिहार में हड़कंप मच गया है। हाल के दिन में बिहार में लूट की वारदात में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। आए दिन किसी न किसी बैंक, आभूषण दुकान, घर, सीएसपी सेंटर, पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट की घटना देखने को मिल रही है। और लूट की इन वारदातों ने बिहार पुलिस की नींद उड़ा दी है। हर तरफ यही बात हो रही है कि क्या बिहार में पुलिस का खौफ एकदम से खत्म हो गया और बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गया है कि वो जब चाहें तब जहां चाहें वहां जाकर आसानी से लूट की वारदात अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं और पुलिस बाद में सांप गुजरने के बाद लकीर पीटती दिखाई दे रही है।
दिन दहाड़े लूट लिया बैंक
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सोमवार को पटना से सटे पलीगांज के दुल्हिन बाजार थाना इलाके में मौजूद कोरैया में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक लूट लिया। मौका-ए-वारदात पर पहुंची दुल्हिनबाजार थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक से करीब 21 लाख की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बैंक खुलने के महज कुछ की मिनटों के बाद बैंक में लूट की ये बड़ी वारदात अंजाम दे दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने अब अलग अलग एंगल से जांच का काम शुरू कर दिया है। चश्मदीदों के मुताबिक पीएनबी में दिनदहाड़े हुई लूटपाट की इस वारदात के बाद से आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने लूटपाट के बाद बैंक के बाहरी दरवाजे को बंद कर दिया और हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए।
ग्राहकों की शक्ल में घुसे बदमाश
जानकारी के अनुसार पटना के पालीगंज में दुल्हिन बाजार की पीएनबी शाखा में अपराधी बैंक के ग्राहकों की शक्ल में आराम से ब्रांच के भीतर पहुँचे। बैंक के अंदर बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक में मौजूद तमाम कर्मचारियों और ग्राहकों को अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। चश्मदीदों के मुताबिक बैंक में लूटपाट करने घुसे नकाबपोशों की संख्या 6 बताई जा रही है। जो बोरे में पैसे भरकर फरार हो गए।
पूर्णिया में लूटा था तनिष्क शो रूम
बिहार में 26 जुलाई को पूर्णिया में तनिष्क के शो रूम में हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े लूटपाट की थी। तनिष्क शोरूम के डकैती की घटना के बाद राजधानी पटना में बैंक में हुई लूटपाट दूसरी बड़ी वारदात कही जा रही है। हालांकि इस बीच गया में एयरटेल के ऑफिस में घुसकर हथियार बंद बदमाशों ने कर्मचारी को गोली मारकर 14 लाख रुपये लूट लिए थे। लूट की लगातार वारदात के बाद घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
जेल में रची गई थी लूट की साजिश
पूर्णिया जिले के लाइन बाजार में तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई को दिनदहाड़े हुए 3 करोड़ 70 लाख रुपए के जेवरों की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हालांकि पूर्णिया पुलिस को डेढ माह पहले ही पूर्णिया में बड़े वारदात होने की सूचना मिली थी। पुलिस अलर्ट भी था इसके बावजूद तनिष्क में यह बड़ी वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि तनिष्क लूट कांड की साजिश पूर्णिया जेल में रची गयी थी। इस मामले में कालियाचक पश्चिम बंगाल से एक अपराधी सनीउल शेख समेत कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के मुताबिक ने कहा कि पुलिस ने करीब ढाई सौ सीसीटीवी कैमरा खंगालकर अपराधियों के बारे में खुलासा किया था।
पुलिस ने छह बदमाश पकड़े
पुलिस के मुताबिक बंगाल पुलिस के मदद से सनीउल शेख को गिरफ्तार किया गया। सनीउल शेख ने पुलिस को बताया कि 6 लुटेरे जिसने तनिष्क ज्वेलरी में डकैती की थी, वह सभी वारदात के बाद उसी दिन आभूषण लेकर उनके घर कालियाचक गए थे। वहां उन सभी ने खाना भी खाया। फिर वहीं अपनी बाइक छोड़ कर चले गए। इसके बाद कालियाचक बस स्टैंड गए, जहां सभी बदमाश बस पकड़ कर रायगंज चले गए। यहां का एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा।
ADVERTISEMENT