बैंक धोखाधड़ी मामला : ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल व पांच अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Mumbai ED Case: ईडी ने केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में विमानन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया।

जांच जारी

जांच जारी

31 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 31 2023 10:30 PM)

follow google news

Mumbai ED Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में विमानन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया। ईडी ने गोयल को एक सितंबर को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। गोयल फिलहाल न्यायिक हिरासत में यहां आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

आर्थर रोड जेल में बंद गोयल

मामले से जुड़े एक वकील ने बताया कि गोयल और अन्य लोगों के खिलाफ यहां एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया, जिस पर बुधवार को संज्ञान लेने की संभावना है। यह धनशोधन मामला जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और अब बंद हो चुकी निजी विमानन कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है।

848.86 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी 

वह प्राथमिकी बैंक की शिकायत पर दर्ज की गई थी। केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले के संबंध में दिवालिया हो चुकी निजी विमानन कंपनी के संस्थापक गोयल, उनकी पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर धन शोधन का मामला दर्ज किया गया था। बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी थी, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया है। बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp