Loan App Fraud: देश में चीनी ऐप्स के चंगुल में फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. चाइनीज ऐप से लोन लेकर बेंगलुरु का एक छात्र इस कदर फंस गया कि उसने मौत को गले लगा लिया. चीनी लोन ऐप के एजेंटों से परेशान होकर 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी लगा ली. कथित तौर पर, मृतक छात्र ने ऐप एजेंटों से कुछ राशि उधार ली थी, जिसे वह चुकाने में विफल रहा.
'सॉरी, मॉम डैड...' चीन लोन ऐप में फंसा इंजीनियरिंग का छात्र, टॉर्चर से परेशान होकर दी जान
Loan App Fraud: देश में चीनी ऐप्स के चंगुल में फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
तेजस इंजीनियरिंग का छात्र था
13 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 13 2023 9:15 PM)
तेजस इंजीनियरिंग का छात्र था
ADVERTISEMENT
तेजस ने बेंगलुरु के जलाहल्ली स्थित अपने आवास पर फांसी लगा ली. वह येलाहंका के निट्टे मीनाक्षी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. एजेंटों ने कथित तौर पर ब्लैकमेल का सहारा लिया. एजेंट लगातार तेजस को धमकी दे रहे थे कि अगर कर्ज नहीं चुकाया तो उसके फोन में मौजूद निजी तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी.
कर्ज में फँसा हुआ
पुलिस शिकायत के मुताबिक, तेजस के परिवार ने कहा कि उसने चीनी ऐप 'स्लाइस एंड किस' से कुछ पैसे उधार लिए थे. हालाँकि, वह रकम नहीं चुका सका। शिकायत के अनुसार, छात्र के पिता गोपीनाथ को बाद में पूरी घटना के बारे में पता चला और वह अपने बेटे की ओर से किस्तों में राशि का भुगतान करने पर सहमत हुए.
यह आरोप लगाया गया कि मोबाइल ऐप के एजेंटों ने तेजस के घर का दौरा किया, डराने-धमकाने के हथकंडे अपनाए और धमकी भरे फोन कॉल किए। तेजस की मौत से तीन दिन पहले गोपीनाथ ने बकाया कर्ज चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था, लेकिन कर्जदाता सहमत नहीं हुआ.
परेशान तेजस ने खत्म कर ली जीवनलीला
मंगलवार शाम को, ऐप एजेंटों ने कथित तौर पर तेजस को कई कॉल किए, जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया. एक नोट में में तेजस ने लिखा: "मॉम और डैड, मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए माफ कर देना. मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. मैं अपने नाम पर अन्य ऋणों का भुगतान करने में असमर्थ हूं और यह मेरा अंतिम निर्णय है... अलविदा.."
ADVERTISEMENT