बांग्लादेशियों को बनाया हिंदू फिर भेजा विदेश ! यूपी एटीएस की पकड़ में आया आरोपी युवक

बांग्लादेशियों को हिंदू बनाकर फर्जी दस्तावेज पर विदेश भेजने वाला रैकेट यूपी एटीएस (UP ATS) की पकड़ में आया, आरोपी युवक को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया, Do read UP crime news in Hindi on Crime Tak

CrimeTak

19 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP ATS/ BANGLADESHI NATIONALS STORY : यूपी एटीएस (UP ATS) ने बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi nationals ) को फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) से हिंदू (Hindu) और भारतीय (Indians) बनाकर विदेश भेजने वाले रैकेट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस ने सहारनपुर से उस शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसकी मदद से फर्जी दस्तावेज से बनाए गए पासपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक भारत से विदेश भेजे जा रहे थे।

पूरा मामला जानिए

बीते दिनों गाजियाबाद से गिरफ्तार किए गया विक्रम सिंह ने फर्जी दस्तावेजों से बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दिलाने और फिर नागरिकता के फर्जी दस्तावेजों से बनवाए गए फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भेजने वाले रैकेट का खुलासा किया था। विक्रम सिंह से पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने देहरादून के रहने वाले अजय घिल्डियाल को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया है कि अजय घिल्डियाल साल 2016 से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली में एयर इंडिया के कस्टमर केयर पर काम करता था, वह 35 से 40 लोगों को स्पेन, लंदन भेज चुका है।

आरोपी अजय काफी समय से कर रहा था ये काम

गोरखधंधे में कई और किरदार भी शामिल

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करने के दौरान अजय घिल्डियाल एयरपोर्ट गलत तरीके से विदेश भेजने वाले व्यक्तियों को उनके एजेंटों के जरिए पैसे लेकर बिना रोक-टोक बोर्डिग कराने में मदद करता था। इसके लिए प्रति व्यक्ति 15000 दिए जाते थे जो एयरलाइंस के ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों में भी बांटे जाते थे। साल 2020 में अजय घिल्डियाल की मुलाकात विक्रम और गुरप्रीत से हुई थी। गुरप्रीत फोन के जरिए ही अजय के संपर्क में था। फोन के जरिए निर्देश मिलने पर अजय फर्जी दस्तावेजों से बांग्लादेशी नागरिकों को विदेश भेजने में मदद कर रहा था। फिलहाल यूपी एटीएस ने अजय घिल्डियाल को गिरफ्तार कर 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर ले लिया है।

    follow google newsfollow whatsapp