बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर सच बोल रही है या झूठ? सौरभ से हुई पूछताछ

Bangladesh Sonia Akhtar Case: बांग्लादेश से पति के लिए भारत आई सोनिया अख्तर मामले में नोएडा पुलिस ने उसके पति सौरभ से पूछताछ की है।

Bangladesh Sonia Akhtar Case

Bangladesh Sonia Akhtar Case

23 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 23 2023 12:05 PM)

follow google news

भूपेंद्र चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bangladesh Sonia Akhtar Case: बांग्लादेश से पति के लिए भारत आई सोनिया अख्तर मामले में नोएडा पुलिस ने उसके पति सौरभ से पूछताछ की है। उसके पति सौरभ ने कई दस्तावेज पेश किए हैं। सोनिया अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आई है। उसका कहना है कि तीन साल पहले बांग्लादेश में सौरभ ने उससे शादी की थी।

सौरभ शिवालिक होम्स सोसायटी में रहता है। वो कभी बांग्लादेश में नौकरी करता था। महिला का कहना है कि उसने सौरभ से बांग्लादेश में नौकरी के दौरान शादी की थी और धर्म परिवर्तन भी किया था।

महिला ने पेश किए शादी के सबूत

बतौर सबूत महिला ने मैरिज सर्टिफिकेट और धर्म परिवर्तन के कागजात पुलिस को दिखाए। उधर, सौरभ कांत तिवारी ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया है कि निकाहनामा और धर्म परिवर्तन के कागजात पर सोनिया अख्तर और उसके परिजनों ने जबरदस्ती साइन करवाए। उसने सोनिया से तलाक के लिए बांग्लादेश के कोर्ट में अर्जी डाल रखी है।

सौरभ का बयां आया सामने

सौरभ ने कहा है कि उनका केस बांग्लादेश कोर्ट में चल रहा है। भारत मे उन्होंने किसी तरह का कोई अपराध नहीं किया है। इसके बावजूद पुलिस कह रही है कि वो महिला की रहने की व्यवस्था करे। सौरभ ने साफ तौर पर कहा है कि बांग्लादेशी कोर्ट का जो निर्णय होगा, वो उसे मानेंगे। बच्चे के लिए अगर कोर्ट खर्चा देने को कहेगी तो वो खर्चा भी देगा।

बांग्लादेशी महिला के वकील रेणु ने कहा है कि महिला के बच्चे की तबियत खराब है। सौरभ ने बांग्लादेश में महिला से यह झूठ बोलकर शादी की थी कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है।

फिलहाल इस मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp