भारत में बांग्लादेश के प्रथम सचिव राजनीतिक सानियुल कादर के कथित रूप से भारतीय महिला के साथ सेक्स चैट में शामिल पाए जाने के बाद उन्हें वापस ढाका भेज दिया गया है। बांग्लादेश उच्चायोग में सचिव सानियुल की इन गंदी हरकतों का खुलासा बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए चला, जिसे किसी ने 25 जनवरी को उन्हें भेजा था। प्राथमिक जांच के बाद प्रथम सचिव सानियुल को ढाका में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया और उन्हें पेट्रापोल सीमा से ढाका वापस भेज दिया गया, और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
Crime news Hindi: मोबाइल पर 'गंदा वीडियो और गंदी चैट' करते पकड़े गए बांग्लादेश के सचिव! कट गया वापसी का टिकट
बांग्लादेश के सचिव सेक्स स्कैंडल में फसे, मोबाइल पर 'गंदा वीडियो और गंदी चैट' करते पकड़े गए, Read more crime stories in Hindi, crime news, वायरल वीडियो and photo gallery on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
02 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
ADVERTISEMENT
Crime news in Hindi: प्रथम सचिव सानियुल कादर सेक्स चैट और सेक्स वीडियो में शामिल थे इसलिए घटना की जानकारी लगते ही उन्हें ढाका में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। जानकारी के मुताबिक, 25 जनवरी को अलीशा नाम की एक लड़की ने कोलकाता में बांग्लादेश उप-उच्चायोग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कुछ अश्लील चैट और न्यूड वीडियो पोस्ट किए। मगर, पेज एडमिन ने इन पोस्ट को मंजूरी नहीं दी और वो पेंडिंग में ही रहे। इसके बाद युवती ने चैट और न्यूड वीडियो उप-उच्चायोग के फेसबुक पेज के फेसबुक मैसेंजर पर भेज दिए।
अब कहा जा रहा है कि ये अश्लील वीडियो और सारी चैट अधिकारी ने पहले महिला को भेजे थे और इसके बाद महिला ने शिकायत करने के लिहाज से उन्हें मैसेंजर पर भेजा। 26 जनवरी को जब ये चैट की बातें बांग्लादेश दूतावास पहुँची तो कोलकाता उप उच्चायोग के अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया। प्रतिक्रिया के तौर पर सिर्फ ये जवाब आया कि अगर मामला सच साबित हुआ तो आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
ADVERTISEMENT