बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ मिलकर अपनी मां (Mother) को मौत के घाट उतारने वाली महिला को अमेरिका डिपोर्ट कर दिया गया है. इंडोनेशिया (Indonesia) सरकार ने जेल से रिहाई के बाद महिला को वापस भेज दिया. जिस वक्त महिला ने अपनी मां को मारा उस वक्त वो खुद प्रेग्नेंट थी. उसने मां की डेड बॉडी को सूटकेस में रखकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सकी. इसके बाद कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उसे जेल भेज दिया था. हालांकि, अच्छे व्यवहार के चलते उसे जल्दी छोड़ दिया गया है.
मां को पसंद नहीं था बेटी का Lover, बेटी ने कुछ ऐसा किया की दुनिया दंग रह गई
SuitCase Killer: मां को पसंद नहीं था बेटी का Lover, बेटी ने कुछ ऐसा किया की दुनिया दंग रह गई
ADVERTISEMENT
03 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
इस तरह दिया Murder को अंजाम
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, हीदर मैक (Heather Mack) ने इंडोनेशिया के बाली स्थित एक लग्जरी होटल में बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी मां को मार डाला था. दरअसल, मां और बेटी के बीच बहस चल रही थी तभी बॉयफ्रेंड वहां पहुंचा और एक भारी ट्रे उठाकर गर्लफ्रेंड की मां के सिर पर दे मारी. सिर पर गहरी चोट और ज्यादा खून बहाने की वजह से पीड़िता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इसके बाद बेटी और उसके बॉयफ्रेंड ने मां की लाश को एक सूटकेस में पैक किया और होटल से दूर ले जाकर ठिकाने लगा दिया.
मां को पसंद नहीं था बेटी का Lover
मां और बेटी के झगड़े की वजह बेटी का प्रेमी था. दरअसल, मां को पसंद नहीं था कि हीदर मैक प्रेमी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाए. पहले भी दोनों के बीच इसे लेकर लड़ाई हो चुकी थी. होटल में जब मां को पता चला कि बेटी अपने प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली है, तो वह गुस्से में लाल हो गई. इस बात को लेकर शुरू हुई बहसबाजी मां की मौत पर जाकर खत्म हुई. बाद में दोनों हत्यारों ने मिलकर बॉडी को ठिकाने लगा दिया. उन्होंने पहले शव को सूटकेस में रखा, फिर टैक्सी से ले जाकर उसे दूर फेंक आये.
Court ने दी थी 10 साल की सजा
वारदात के वक्त प्रेग्नेंट हीदर मैक ने जेल में ही बच्चे को जन्म दिया था. अब दोनों को वापस अमेरिका भेज दिया गया है. कोर्ट ने खूनी बेटी को 10 और उसके बॉयफ्रेंड को 18 साल जेल की सजा सुनाई थी. जेल के अच्छे व्यवहार के चलते हीदर को कुछ साल पहले ही रिहा कर दिया गया है. हीदर मैक को अपने किये पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं था. वो मां के कहने के बावजूद अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी.
ADVERTISEMENT