हेट स्पीच के संत महंत बजरंग पहुँचे सलाखों के पीछे, महिलाओं के लिए दिया था ये बवाली बयान

विवादित बयानों के संत, महंत बजरंग मुनि गिरफ़्तार, विवादित बयान के बाद से थे सुर्खियों में महंत, खैराबाद में दिया था विवादित बयान, , Bajrang Muni Arrest UP Police Action Khairabad hate speech

CrimeTak

13 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)

follow google news

महंत बजरंग मुनि को गिरफ़्तार किया गया

Latest Crime News: मुंह में राम बगल में छूरी वाली कहावत को साक्षात ज़मीन पर उतारने वाला और पूजा पाठ की आड़ में पाप करने वाला महंत बजरंग मुनि 13 अप्रैल की शाम आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मुनि बजरंग इन दिनों किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पूरा हिन्दुस्तान इनके मुंह से निकले ज़हर की वजह से इनकी असलियत जान चुका है।

असल में कुछ रोज पहले महंत बजरंग मुनि ने सीतापुर के ख़ैराबाद में एक बड़ी संगत के दौरान ऐसी घटिया बात कही थी कि तमाम संत समाज ने उनसे किनारा कर लिया था। बजरंग मुनि ने ख़ास समुदाय की महिलाओं को रेप की धमकी देने वाला विवादित बयान दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं उनके विवादित बयान वाला वीडियो भी वायरल हो गया था। उसके बाद ही सब लोग बजरंग मुनि को पहचान सके।

अपने बयान के लिए मांगी थी मॉफ़ी

Bajrang Muni Arrest: हालांकि उस घटना के बाद चौतरफा निंदा होने और केस दर्ज होने के बाद बजरंग मुनि ने पुलिस की गिरफ़्तारी से डरकर एक और वीडियो जारी करके अपने बयान के लिए न सिर्फ माफी मांगी थी बल्कि अपने बयान के लिए मीडिया पर ही आरोप मढ़ दिया था।

ख़ैराबाद की बड़ी संगत के समय महंत बजरंग मुनिदास ने भीड़ के सामने एक खास समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घरों से उठाकर उनका रेप करवाने की बात कही थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बजरंग मुनि दास को धारा 354 A के तहत गिरफ़्तार किया है।

केस दर्ज होने के बाद ही बजरंग मुनि ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी। बजरंग मुनि ने माफी मांगते हुए कहा था कि अगर मेरी किसी भी बात से माताओं और बहनों को ठेस पहुँची है तो मैं अपनी माता और बहनों से क्षमा मांगता हूं। मैं सभी नारी जाति का सम्मान भी करता हूं।

    follow google newsfollow whatsapp