Bageshwar Dham: 'हिंदू राष्ट्र को लेकर संसद में कुछ होने वाला है'

Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर हिंदू राष्ट्र की वकालत की है। उन्होंने कहा, 'संसद में जल्द हिंदू राष्ट्र को लेकर कुछ होने वाला है।'

Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham Sarkar

16 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

रवीश पाल सिंह/लोकेश चौरसिया के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर हिंदू राष्ट्र की वकालत की है। उन्होंने कहा, 'संसद में जल्द हिंदू राष्ट्र को लेकर कुछ होने वाला है।'

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'जिसका खून साफ है, वह हिंदू राष्ट्र की बात करेगा। हमें तो यह भी अंदाजा है कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। हिंदू राष्ट्र को लेकर क्रांति आ रही है, बहुत जल्द इस क्रांति से संसद में कुछ होने वाला है।' उन्होंने देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है।

कई नेता दरबार पहुंच रहे हैं। पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में 7 दिन का यज्ञ चल रहा है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता यहां पहुंच रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे।

कौन है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ?

Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र कृष्ण के दादा भगवान दास गर्ग पहले दिव्य दरबार लगाते थे। वे निर्मोही अखाड़े से जुड़े थे। उनकी मौत के बाद धीरेंद्र भी छतरपुर के गांव गड़ा में बालाजी हनुमान मंदिर के पास दिव्य दरबार लगाने लगे।

बागेश्वर धाम एमपी में एक धार्मिक तीर्थ स्थल है। यहां भगवान बाला जी बागेश्वर धाम (हनुमान मंदिर) में विराजमान है। धीरेंद्र शास्त्री भगवद् महापुराण के कथावाचक है। उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ था। वो गांव गढ़ा में पैदा हुए थे। उनके पिता का नाम राम करपाल गर्ग है। उनकी माता का नाम सरोज गर्ग है। उन्होंने अपने दादा भगवान दास गर्ग से ही दीक्षा ली। धीरेंद्र कक्षा 12 वीं तक पढ़े हैं। इसके बाद वो कथावाचक बन गए।

 

    follow google newsfollow whatsapp