Dhirendra Shastri FIR: बाबा ने कहा 'हम किसी के बाप से नहीं डरते' तो दर्ज हुई FIR

Dhirendra Shastri FIR: धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर पर उदयपुर के हाथीपोल थाने में दर्ज हुई FIR.

Social Media

Social Media

25 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 25 2023 10:47 AM)

follow google news

Dhirendra Shastri FIR: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dhaam) बाबा धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर गुरूवार को उदयपुर में धर्मसभा में पहुंचे थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ के दुर्ग को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम डरते तो किसी के बाप से नहीं और कुंभलगढ़ के दुर्ग पर भी भगवा झंडा लगाकर रहेंगे. इसी बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर पर उदयपुर के हाथीपोल थाने में केस दर्ज हुआ है. एडिशन चंद्रसेन ठाकुर ने इसकी पुष्टी की है. धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों से अकसर चर्चा में रहते हैं. पूर्व में भी कई बयान दे चुके हैं. इसी क्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि " हम डरते तो किसी के बाप से नहीं और कुंभलगढ़ के दुर्ग पर भी भगवा झंडा लगाकर रहेंगे ".    

Devkinandan Thakur | Social Media
    follow google newsfollow whatsapp