...सजा दो घर को गुलशन सा... मेरे सरकार आए हैं... Welcome to Delhi, बागेश्र्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा गुरुवार को दिल्ली में

Baba Bageshwar: हनुमान भक्त और सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब दिल्ली में 'बजरंग बली' की कथा सुनाएंगे। यहां उनकी कथा का आयोजन किया गया है।

Baba Bageshwar in Delhi

Baba Bageshwar in Delhi

05 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 5 2023 1:25 PM)

follow google news

Baba Bageshwar: हनुमान भक्त और सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब दिल्ली में 'बजरंग बली' की कथा सुनाएंगे। यहां उनकी कथा का आयोजन किया गया है। पुलिस को लगता है कि यहां पर सैंकड़ों लोग पहुंचेंगे, लिहाजा ट्रैफिक के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

बाबा के आने से उनके भक्त बहुत खुश हैं। कथा से पहले आज कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का आयोजन दिल्ली के पटपड़गंज में हो रहा है। 6 से 8 जुलाई तक उत्सव ग्रांउड, आईपी एक्सटेंशन में हनुमान कथा होगी।

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्गों को बंद किया है। ये मार्ग हैं, सड़क संख्या 57-ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच-24 तक, सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले पर रोड नंबर 56 के कट तक और सीबीएसई भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट, ये तीनों सड़कें बंद रहेंगी।

कलश यात्रा के दौरान किसी भी वाहन को रूट में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्गों के बारे में जानकारी दी है। रोड नंबर 57 पर टेल्को-टी-प्वाइंट से लेकर एनएच-24 पर गाजीपुर गोल चक्कर तक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बाबा के दरबार में सैंकड़ों लोग आएंगे। ऐसे में पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है।

इन जगहों पर पार्किंग की जा सकती है।

- एनएच-24 से रोड नंबर 56 पर ईडीएम मॉल से गाजीपुर सब्सी मंडी.

-रोड नबंर 57,रोड नंबर 56 से 57,मधु विहार रोड.

-सिंघला स्वीट्स के सामने नरवाना रोड पर ट्रिनिटी स्कुल से सटा खाली स्थान.

- नरवाना रोड पर मंडवली मेट्रो स्टेशन पार्किंग

तो हो जाए तैयार, बाबा की कथा सुनने के लिए। अगर आप इस कथा में जाने चाहते हैं तो जरा संभल कर, क्योंकि न केवल कथा के आसपास ट्रैफिक होगा, बल्कि भीड़ भी ज्यादा होगी।

NOTE : ये खबर Crime Tak के साथ INTERNSHIP कर रही काजल पाठक ने लिखी है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp