Baba Bageshwar Dham: पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक जैसे ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयाग राज पहुँचे, वैसे ही कहने को तो ये आस्था की डुबकी थी, मगर माहौल में एक अलग तरह का जोर और शोर नजर आया। डुबकी लगाने के बाद बाबा अपने रंग में आ चुके थे। बाबा बागेश्वर धाम ने इस दौरान कहा - यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे साधु संतो का आशीर्वाद पाने का मौका मिला है।
Baba Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर ने लगाई आस्था की डुबकी, फिर हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई
Baba Bageshwar Dham: पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक जैसे ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयाग राज पहुँचे, वैसे ही कहने को तो ये आस्था की डुबकी थी, मगर माहौल में एक अलग तरह का जोर और शोर नजर आया।
ADVERTISEMENT
03 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
आपको याद होगा, कुछ दिन पहले बागेश्वर बाबा अपने चमत्कार वाले दावे के चलते सुखियो में आए थे। दिव्य दरबार में बाबा अपनी पर्ची से चमत्कार दिखाते हैं, दावा यही है कि सिद्धि हैं, लेकिन जादूगर और माइंड रीडर इसे ट्रिक करार देते हैं, वैसे बागेश्वर बाबा उनकी सिद्धि को ट्रिक बताने वालों को खुला चैलेंज देकर अपने दरबार आने का न्योता दे चुके हैं।
ADVERTISEMENT
मतलब ये कि बागेश्वर बाबा पर आरोप अंधविश्वास को बढ़ावा देने का लगा था, लेकिन अब बात चमत्कार से कहीं आगे निकल चुकी है। अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुलकर बोल रहे और खुल्लम खुल्ला हिंदू राष्ट्र के प्लान पर आगे बढ़ रहे हैं।
संगम नगरी में भक्तों को बाबा के आने की जानकारी पहले से थी। 2 फरवरी का प्लान पहले से ही तय था, लिहाजा गंगा तट पर बाबा की एक झलक पाने की बेताबी थी। सतुआ बाबा के आश्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने साधु संतों और समर्थकों को संबोधित किया और एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात की। तमाम हिन्दू संगठनों के बीच बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र शास्त्री इस एजेंडे को लेकर सबके अगुवा बन गए। इस मुहिम को लेकर बाबा बागेश्वर ने संतों को लामबंद करने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
ADVERTISEMENT