Baba Bageshwar Dham: 'धीरेंद्र शास्त्री के भाई की 48 घंटे में गिरफ्तारी हो'

Baba Bageshwar Dham: 'बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।' ये कहना है भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का।

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar

22 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Baba Bageshwar Dham: 'बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।' ये कहना है भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का। FIR दर्ज होने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'मैं झूठ के साथ नहीं हूं। जो करे सो भरे।'

गौरतलब है कि  सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ दलित उत्पीड़न को लेकर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। भीम आर्मी चीफ ने ट्विटर पर लिखा, 'बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ़्तारी करे। संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए। FIR में गुंडे की भाषा देखिए। इसकी अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे। समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।'

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम पर आरोप है कि उसने एक शादी समारोह में घुसकर न केवल दलित परिवार को तमंचे की नोंक पर धमकाया, बल्कि उनको जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट भी की।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp