Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे के बाद यूं तो सारा देश रो रहा है, लेकिन बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस ट्रेन हादसे को लेकर किए गए दावे के बाद बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया कि बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अभी तक तो सिर्फ धर्म की दुकान लगाए बैठे थे, बल्कि अब तो लाशों पर ही रोटियां सेंकने लगे हैं।
बाबा बागेश्वर का उड़ रहा इसलिए मजाक, बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर किया था ये दावा? लोगों ने कहा बंद करो अपनी दुकान
baba bageshwar balasore train accident: बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर बाबा बागेश्वर ने जो कहा उसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अब बंद करो अपनी दुकान
ADVERTISEMENT
बाबा बागेश्वर बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट पर दिए अपने बयान की वजह से ट्रोल के निशाने पर आ गए
05 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 5 2023 2:40 PM)
ADVERTISEMENT
धीरेंद्र शास्त्री का सोशल मीडिया पर बना मजाक
असल में ओडिशा भीषण ट्रेन हादसा पर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में भक्तों के सामने ये कहते सुनाई पड़े कि उन्हें देश दुनिया की तमाम घटनाओं के बारे में पहले से ही पता लग जाता है। तभी उनसे किसी ने इस रेल दुर्घटना के बारे में पूछते हुए कहा कि क्या आप उसे रोक सकते थे...इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जानना और टालना दोनों अलग अलग चीजें हैं। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने ये तर्क देकर इस बात से कन्नी काट ली कि महाभारत के बारे में भगवान कृष्ण को भी सब कुछ पता था लेकिन वो भी तो महाभारत को टाल नहीं सके। इसके बाद बागेश्वर धाम सरकार ने अपनी शक्तियों के बखान करने शुरू कर दिए। कहना शुरू किया कि सब कुछ उन्हें पता चल जाता है क्योंकि उनकी शक्ति उन्हें संकेत दे देती है।
सवालों में घिरे धीरेंद्र शास्त्री
सवाल यही उठता है कि क्या-
क्या बाबा बागेश्वर को मिल गया था एक्सीडेंट का ‘सिग्नल’
क्या पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पता था हादसा होने वाला है?
क्या बागेश्वर बाबा ने छुपाया था उड़ीसा में होगा ट्रेन हादसा?
तो क्या टल सकता था बालासोर ट्रेन हादसा अगर बाबा चाहते?
ट्रेन हादसा होने से पहले बाबा बागेश्वर ने क्यों नहीं बताया?
चमत्कार को चुनौती
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के इस वीडियो के सामने आने के बाद तो सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री की टांग खींचने वालों की होड़ सी लग गई। हर कोई उन्हें और उनके चमत्कार को चुनौती देता दिखाई दिया। कुछ लोगों ने तो यहां तक लिख दिया कि धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कार का सिर्फ ढोंग करते हैं...उनके पास ऐसी कोई ताकत नहीं जिससे वो भविष्य में होने वाली किसी भी घटना के बारे में जान सकें। एक यूजर ने बाबा बागेश्वर को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर अब भी खुद को संभालकर रखना है तो अपनी इस धर्म की दुकान को जितनी जल्दी हो सके तो बंद कर दें क्योंकि अब उनके दावों की पोल खुल चुकी है, लिहाजा अब वो ज़्यादा बड़बोला पन न ही दिखाएं तो बेहतरह है।
ADVERTISEMENT