छात्रा के पास मिला मोबाइल, तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, क्या वाकई इसमें स्कूल की प्रिंसिपल की गलती?

Azamgarh Student Death Case: यूपी के आजमगढ़ में हुई एक छात्रा की खुदकुशी मामले ने तूल पकड़ लिया है। आनन-फानन में पुलिस ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन यहां ये सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई दोनों की गलती थी?

Azamgarh Student Death Case

Azamgarh Student Death Case

08 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 8 2023 2:40 PM)

follow google news

राजीव कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Azamgarh Student Death Case: यूपी के आजमगढ़ में हुई एक छात्रा की खुदकुशी मामले ने तूल पकड़ लिया है। आनन-फानन में पुलिस ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन यहां ये सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई दोनों की गलती थी?

इस मामले में गिरफ्तार स्कूल की प्रिंसिपल का नाम सोनम मिश्रा है, वहीं टीचर का नाम अभिषेक राय है। ये वाक्या 31 जुलाई का है। एक गर्ल्स स्कूल की 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा मोबाइल लेकर स्कूल आ गई थी। प्रिंसिपल ने उसे ऑफिस बुलाया और डांट लगाई। साथ-साथ उसके पैरेंट्स को बुलाने के लिए नंबर मांगा। पैरेंट्स को आने में देर लग गई। इसी बीच लड़की तीसरी मंजिल पर पहुंची और छलांग लगा दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या कहा स्कूल की प्रिंसिपल ने?

स्कूल प्रिंसिपल सोनम ने कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया, जिस दिन मोबाइल मिला था, पैरेंट्स को उसी दिन बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए। 44 साल पुराना हमारा स्कूल है, हम भला गलत क्यों करेंगे? '

पुलिस की जांच में क्या बात आई सामने?

जांच में कई खुलासे हुए हैं। CCTV फुटेज में 31 जुलाई को 12:00 बजे के बाद छात्रा का प्रिंसिपल के कमरे में जाना, फिर बाहर आना और कमरे के बाहर काफी देर तक खड़े रहना दिखाई दे रहा है। लगभग 1:15 बजे के आसपास वो सीढ़ी के रास्ते तीसरी मंजिल पर गई, जहां से वो कूद गई। पुलिस को शक है कि सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp