Azam Khan Release : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए। आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को अंतरिम जमानत दे दी थी। वे सीतापुर जेल में बंद थे। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे। शाम 5.30 बजे तक आजम की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी जेल तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वे कल रिहा नहीं हो पाए थे।
Azam Khan UP : 27 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा, मिलने पहुंचे शिवपाल
Azam Khan Release : 27 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा, मिलने पहुंचे शिवपाल, अखिलेश ने ट्वीट से किया स्वागत DO READ CRIME NEWS HINDI, CRIME STORY IN HINDI AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
20 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)
ADVERTISEMENT
Azam Khan Latest News: रिहाई पर अखिलेश यादव ने tweet किया - सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!
इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा, 'न्याय की जीत है। आजम खान की जीत है।'
ADVERTISEMENT