जेल में आजम परिवार की मुश्किल में कटी पहली रात, किसी ने नहीं खाया खाना, 7 साल की मिली है सजा

Azam Khan Case: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े एक मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को उनके परिवार समेत 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है और वे फिलहाल रामपुर जेल में बंद हैं.

Crime News

Crime News

20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 9:10 PM)

follow google news

Azam Khan Case: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े एक मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (Azam Khan) को उनके परिवार समेत 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है और वे फिलहाल रामपुर जेल में बंद हैं. आज़म खान और उनके परिवार की पहली रात बेहद मुश्किल भरी गुजरी, बताया जा रहा है कि परिवार ने पहली रात खाना तक नहीं खाया.

कोर्ट के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) को रामपुर जेल के बैरक नंबर 1 में रखा गया है, जबकि आजम की पत्नी तंजीन फातिमा को महिला बैरक में रखा गया है. सात साल की सजा पाने के बाद एक परिवार के रूप में जेल में पहली रात बिताना उनके लिए भारी बोझ रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम एक ही बैरक में रहते हैं, जबकि आजम की पत्नी तंजीन फातिमा को महिला बैरक में अन्य महिला कैदियों के साथ रखा गया है. जब से उन्होंने एक साथ सात साल की सज़ा काटनी शुरू की है तब से पूरा परिवार सदमे में है.

बताया जाता है कि जेल में जब तंजीन फातिमा को रात में खाना परोसा गया तो उन्होंने खाने से इनकार कर दिया. इसी तरह आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला ने भी खाना खाने से इनकार कर दिया.

मशहूर नेता आजम खान और उनके परिवार को उनके बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सजा सुनाई गई है. आजम खान पर रामपुर नगर पालिका से एक जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने का आरोप लगाया गया था, जिसमें कहा गया था कि अब्दुल्ला आजम की जन्म तिथि 1 जनवरी, 1993 है. बाद में, लखनऊ से एक दूसरे प्रमाण पत्र में अब्दुल्ला की जन्म तिथि 30 सितंबर, 1990 प्रदर्शित की गई थी. इस मामले में , आजम खान और उनके पूरे परिवार को सात साल जेल की सजा सुनाई गई.

    follow google newsfollow whatsapp