स्वामी प्रसाद पर भड़के जगतगुरु परमहंस, कहा गोली मारने वाले को दूंगा 25 करोड़ का इनाम, पहले शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ने की कही थी बात

Paramhans Acharya Threat to Swami Prasad: शाह रुख खान को मारने की धमकी देने वाले अयोध्या में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरू परमहंस आचार्य ने इस बार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने की धमकी दी है।

अपने बिगड़े बोल की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं परमहंस आचार्य

अपने बिगड़े बोल की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं परमहंस आचार्य

17 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 17 2023 4:40 PM)

follow google news

Paramhans Acharya Threat to Swami Prasad : कभी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तो कभी तमिलनाडु के उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने की धमकी देने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक बार फिर ऐसी धमकी दी है जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से सुर्खियां बटोरी है। क्योंकि इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को जान से मारने वाले को 25 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान करके नया वबाल खड़ा कर दिया है। 

बयानों से चर्चा में परमहंस

अपने बयानों की वजह से परमहंस आचार्य अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अयोध्या की तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर हैं जगत गुरु परमहंस आचार्य। और इस बार उन्होंने हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर फिर से अनशन शुरू करने की बात कही है। वैसे मसला कोई भी है, चाहे वो सियासी हो या फिर फिल्म या धर्म से जुड़ा मामला हो। अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य अक्सर सुर्खियों में छा जाते हैं। उन्होंने ही बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान पर विवादित टिप्पणी करके सुर्खियां बटोरी थी तो एक बाद तमिलनाडु की सियासी हस्ती उदयनिधि स्टालिन को धमकी दे दी थी। 

जगतगुरु परमहंस आचार्य फिर सुर्खियों में

गोली मारने पर 25 करोड़ का इनाम देने की घोषणा

लेकिन इस बार उन्होंने जो कहा है उसने सभी को बुरी तरह से चौंकाया है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि जो भी स्वामी प्रसाद मौर्या को गोली मारेगा उसे 25 करोड़ रुपये का इनाम देंगे। जाहिर है ये बयान ही ऐसा है जिसका शायद ही कोई समर्थन करें। हर कोई आलोचना कर रहा है। परमहंस आचार्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा। पैसे उसके घर भिजवा दूंगा और उसकी विधि सहायता भी करूंगा, क्योंकि इसने सभी हदें पार कर दी हैं। अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इसको किसी ने गोली नहीं मारी तो जरूरत पड़ने पर मैं स्वयं गोली मारूंगा। 

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर भड़के जगतगुरु परमहंस आचार्य

इतना ही नहीं परमहंस आचार्य ने कहा कि देश का विभाजन करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना और सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला भी जलाया।

आखिर क्या मकसद है परमहंस का

अब ऐसे में ये बात समझ ली जाए कि आखिर कौन हैं जगतगुरु परमहंस आचार्य, जो अक्सर ऐसी बवाली बात करते रहते हैं। आखिर ऐसा कहने के पीछे उनका मकसद क्या होता है? मूल रूप से मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले परमहंस अयोध्या की तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर हैं। 

अपनी यात्रा के बारे में आचार्य का कथन

मध्य प्रदेश के सीधी से लेकर अयोध्या तक के अपने सफर के बारे में जब जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताया तो वो बेहद चौंकानें वाला था। आचार्य ने कहा कि देखिये, इस वक़्त में अयोध्या में तपस्वी छावनी का पीठाधीश्वर हूं। रामघाट के पास उनका आश्रम है। बचपन से ही उन्होंने संन्यास ले लिया था। और संन्यास लेने के बाद वो तीर्थों में जाने लगे। शुरुआत में अयोध्या, वृंदावन और काशी जैसी जगहों पर भी रहे। ऋषिकेश में स्वामी रामसुख दास जी के आश्रम में रहे। हिमाचल विचरण के बाद 2017 में तपस्वी छावनी के गुरुदेव सर्वेश्वर दास जी से दीक्षा ग्रहण की। उसी साल छावनी के महंत की गद्दी मिली थी। 

दूसरे के धर्म पर टिप्पणी क्यों करते हैं

जब उनसे विवादित बयानों के बारे में पूछा गया तो परमहंस आचार्य कहते हैं कि वो लोग दूसरे धर्म के विषय पर टिप्पणी क्यों नहीं करते। उस पर एक शब्द क्यों नहीं बोलते...असल में वो डरते हैं क्योंकि उनको पता है कि गर्दन कट जाएगी। परमहंस आचार्य का कहना है कि आजकल सनातन को गाली देना मानों फैशन बन चुका है। जिसे देखो वहीं हमारे धर्म पर टिप्पणी करके निकल जाता है। 

जवाब देना जरूरी था

शुरु शुरू में हमने भी इस बात को नज़रअंदाज किया, लेकिन बाद में लगा कि इस पर चुप रहना ठीक नहीं जवाब देना जरूरी है। और जरूरी ये भी था कि जो कुछ भी कहा जाए वो उनकी ही भाषा में ही हो। मेरा मानना है कि अगर मैंने नाइंसाफी के खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो उनके जिंदा रहने का क्या फायदा। परमहंस ने साफ किया कि ऐसा बयान देकर उनका मकसद मीडिया में पॉपुलर होना नहीं है। असल में धर्म के लिए सत्य बोलना ही उनका असली मकसद है। 

अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहते हैं परमहंस आचार्य

परमहंस ने कहा किसी से कोई बैर नहीं

बकौल परमहंस आचार्य, हमारा किसी से कोई बैर नहीं है। ना तो शाह रुख खान से और न ही किसी और से। हम तो चींटी बचाकर चलने वाले लोग हैं। लेकिन इन लोगों को हमारे धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए। और अगर कोई बात समझ न आएतो आचार्यों और विद्वानों से पूछ लें फिर बयान दें। 

स्वामी प्रसाद मौर्य पर विवादित टिप्पणी

परमहंस आचार्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे लोग अनर्गल टिप्पणी कर देते हैं। जब रावण माता सीता का हरण कर ले गया तब प्रभु श्रीराम ने उससे विनती की थी कि सम्मान से सीता जी को लौटा दो। वो उसे मारना नहीं चाहते थे। लेकिन रावण नहीं माना, तब भगवान को मजबूरी में युद्ध करना पड़ा, जिसमें कई लोग मारे गए। 

उनकी ही भाषा में जवाब दिया

ठीक उसी तरह मैं भी सम्मान के साथ समझाने को तैयार हूं, लेकिन कोई माने तब न। इन लोगों को प्यार, मान और सम्मान वाली भाषा से कोई फर्क नहीं पड़ता। जब उन्हीं की भाषा में जवाब दे देता हूं तो मिर्ची लग जाती है। तिलमिला उठते हैं, जैसे उदयनिधि स्टालिन पर बयान दिया तो तुरंत उसकी प्रतिक्रिया आ गई। 

शंका के समाधान के लिए जानकारों के पास जाइए

परमहंस आचार्य ने कहा कि बिहार के मंत्री ने जब मानस की चौपाई पर गलत व्याख्या की तो मैंने प्रतिकार किया। इसलिए मैं कहता हूं कि अपनी शंका के समाधान के लिए जानकारों के पास जाइये, गलत बयानबाजी मत करिए। तब वो कहने लगा कि मुझे मानस से नहीं बल्कि एक चौपाई के अंश से आपत्ति है। इसलिए मैं कहता हूं कि अपनी शंका के समाधान के लिए जानकारों के पास जाइए और गलत बयानबाजी मत कीजिए। इससे गलत संदेश जाता है। भावनाएं आहत होती हैं। मैं किसी को विरोधी नहीं हूं। हिन्दू मुस्लिम, ईसाई सबका शुभचिंतक हूं। जब धर्म का ज्ञान नहीं है तो देशके तमाम मुद्दे पड़े हैं उस पर लड़ो भिड़ो। 

अनशन का रास्ता चुनते हैं

एक सवाल के जवाब में जगतगुरु परमहंस आचार्य का कहना था, इससे हासिल क्या करना। ये सब हमारी मांगे हैं पूरी करवाने के लिए अनशन का रास्ता चुनते हैं। राम मंदिर के मामले पर जब चिता सजाई तो पूरे देश में मामला लाइमलाइट हो गया। माहौल बनने लगा मंदिर के पक्ष में। जब प्रदर्शन किया तब जाकर अयोध्या में अंडा मांस बंद हुआ। 

हिन्दू राष्ट्र को लेकर फिर से अनशन पर

परमहंस आचार्य ने आगे कहा कि 2018 में राम मंदिर के लिए आमरण अनशन शुरू किया था। इस अनशन को स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुड़वाया था। फिर कुम्भ में भी अनशन किया जिसे शंकराचार्य ने तुड़वाया। इसके बाद मंदिर निर्माण के लिए अपनी ही चिता सजा ली थी लेकिन पुलिस ने रोक लिया था और घर में नज़रबंद कर दिया था। अब आने वाले 7 नवंबर को हिन्दू राष्ट्र को लेकर फिर से अनशन पर बैठने जा रहा हूं। 

पहले शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ने की कही थी बात

शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ने वाला बयान

परमहंस आचार्य ने एक्टर शाहरुख खान को लेकर भी एक जबरदस्त विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान को मैं ढूंढ़ रहा हूं जिस दिन मिल गया उस जिहादी की चमड़ी उधेड़कर जिंदा जला दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे आदमी उसे मुंबई में ढूंढ़ रहे हैं। 

उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद उसका विरोध परमहंस ने कुछ इस अंदाज में किया

उदयनिधि स्टालिन को लिया निशाने पर

उदयनिधि स्टालिन की सनातन वाली टिप्पणी पर परमहंस आचार्य ने कहा था कि वो उदयनिधि का सिर कलम करने वालों को 10 करोड़ रुपये का इनाम देंगे। उनके इस धमकी वाले वीडियो पर खुद उदयनिधि ने प्रतिक्रिया दे दी थी। पलटवार करते हुए उदयनिधि ने कहा था कि जिस परमहंस जी ने मेरा सिर कलम करने वालों को 10 करोड़रुपये देने की घोषणा की है क्या वो असली में संत हैं। 

 

    follow google newsfollow whatsapp