Ram Lala Pran Pratishtha: कण कण में राम की भक्ति, कदम कदम पर सुरक्षा की शक्ति। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, 2500 सीसीटीवी से निगरानी।
कोट-पैंट पहने दिखेंगे पुलिस के जवान, चेहरों का रिकॉर्ड रखने वाले AI कैमरे, पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष ड्रेस कोड ।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी: अभेद्य किले में बदल गई अयोध्या, चेहरा पहचानने वाले AI कैमरों से पहरेदारी
Ayodhya Ram Temple Latest Tight Security : 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के मद्देनज़र अयोध्या को किसी अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
अयोध्या को पूरी तरह से सुरक्षित बना दिया गया है 22 जनवरी के लिए
18 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 18 2024 4:10 PM)
ADVERTISEMENT
सब कुछ राम मय है...अय़ोध्या की तरफ बहने वाली हरेक हवा सिर्फ और सिर्फ राम धुन से सराबोर है...इस वक्त पूरे देश और दुनिया की नजर अयोध्या पर टिकी हुई है। उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से से गुज़र जाओ.... इस वक़्त दो ही चीजें नज़र आ रही हैं....एक राम नाम की भगवा पताका और दूसरे खाकी का बंदोबस्त..।
जमीन से आसमान तक मुस्तैदी
ये सब कुछ 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया जा रहा है। अयोध्या में जल,जमीन से आसमान तक सख्त सुरक्षा बंदोबस्त कुछ इस अंदाज में किया जा रहा है कि अवधपुरी यानी अयोध्या एक तरह से अभेद्य किले में तब्दील हो गई है।
इन दिनों ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी में जुटी है।
चौकस निगाहों का पहरा
एक तरफ प्राण -प्रतिष्ठा समारोह के लिए आने वाले अतिथियों के स्वागत का इंतजाम हो रहा है तो दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर अयोध्या नगरी की किलेबंदी कर दी गई है। कदम कदम पर चौकस निगाहों का पहरा रहेगा। इसके लिए खासतौर पर जो इंतजाम किए गए हैं उसकी एक बानगी ये है कि
अयोध्या 21-22 जनवरी को आम जनता के लिए बंद रहेगी..
22 जनवरी को बिना निमंत्रण वाले लोगों को भारी परेशानी हो सकती है...।
सुरक्षा में CRPF से लेकर UP POLICE की STF की तैनाती होगी ..।
शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर इस दिन रोक रहेगी।
पूरे शहर में सीसीटीवी हर हलचल पर नजर रखेंगे।
पहली बार यहां चेहरे की पहचान करने वाले AI कैमरे लगाए जाएंगे।
किले में तब्दील अयोध्या
इस ऐतिहासिक मौके पर किसी तरह से किसी भी वीआईपी की सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसी वजह से अयोध्या को पूरी तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है, यहां मंदिर के हर एक द्वार पर सुरक्षा का बड़ा घेरा है...
अयोध्या में बिना इजाजत ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी।
एआई संचालित एंटी ड्रोन तकनीक से कई किलोमीटर तक नजर रखी जा सकेगी।
हवाई खतरों के लिए एक एयर टैक्टिकल एयरोस्टेट सिस्टम स्थापित किया है जिसे निगरानी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
22 जनवरी के दिन जब पूरी हलचल राम जन्मभूमि के आस-पास होगी.. लेकिन पुलिस का बंदोबस्त सरयू नदी पर भी रहेगा...क्योंकि जरा भी मामूली सी चूक बड़ा नाश कर सकती है...
सरयू नदी के तट पर जल सुरक्षा प्रणाली के लिए हाई-डेफिनिशन कैमरे और एक एआई-संचालित प्रणाली भी स्थापित की गई है। इसे किसी भी घुसपैठ की स्थिति में या पानी में किसी संदिग्ध नाव या गतिविधि को देखने पर अलार्म बजाने के लिए प्रोग्राम किया गया है। सरयू नदी के घाट पर पुलिस की पेट्रोलिंग की जाएगी। पीएसी की फ्लड कंपनी सरयू नदी में गश्त लगाएगी।
सुरक्षाकर्मियों का अभेद्य सुरक्षा घेरा
प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक मौके पर देश विदेश के वीआईपी मेहमान आएंगे लिहाजा अयोध्या में जमीन ही नहीं आसमान से भी मुस्तैदी रखी जा रही है। अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लगभग 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों का अभेद सुरक्षा घेरा होगा।
एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात
एटीएस कमांडो व जवानों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए उसे और पुख्ता बनाया गया है। जमीन से लेकर आसमान और सरयू नदी के तटों पर भी कड़ी नजर होगी। आईबी व रॉ के अधिकारियों ने भी अयोध्या में डेरा डाल रखा है और कई स्तर पर सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की जा ही है। अयोध्या में मंदिर के आस पास ओएफसी लिंक कैमरे भी लगाए गए हैं। 12 एंटी ड्रोन सिस्टम के माध्यम से रेड और येलो जोन को सुरक्षित किया गया है। अयोध्या में पूरे पांच किलोमीटर की रेडियस में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को लोकेट कर फौरन निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT