अयोध्या से संतोष कुमार और अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Ayodhya : इंटरनेशनल वॉन्टेड अर्श डाला गैंग के दो गुर्गे अयोध्या में क्या रच रहे थे साजिश, दोनों हिरासत में
Ayodhya ATS News : अयोध्या में दो संदिग्ध हिरासत में. आतंकी वॉन्टेड अर्श डाला गैंग से जुड़े होने की खबर.
ADVERTISEMENT
Arsh dala
18 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 18 2024 8:50 PM)
Ayodhya News : अयोध्या में इंटरनेशनल गैंग से जुड़े दो संदिग्धों को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड यानी ATS ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि कनाडा में मारे गए गैंगस्टर सुक्खा दुनके और वॉन्टेड अर्श डाला गैंग से जुड़े ये दोनों संदिग्ध हैं. जो इन दिनों अयोध्या में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया आरोपी धर्मवीर और उसका एक साथी है. UP ATS ने अयोध्या से सुक्खा दुनके गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथी से अब पूछताछ कर रही है. इनमें धर्मवीर राजस्थान के सीकर का रहने वाला है. अयोध्या में एटीएस की टीम ने धर्मवीर और उसके साथी को हिरासत में लिया गया है. इनसे जुड़ी साजिश की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि NIA से अर्श डाला वॉन्टेड है. इसके साथ ही भारत सरकार ने अर्श डाला को आतंकी घोषित किया हुआ है.
ADVERTISEMENT
आखिर कौन है अर्शदीप डाला, जिसे एजेंसियां तलाश रही है?
Canada Arshdeep Dala : कनाडा में सुक्खा की हत्या के बाद अर्शदीप डाला का नाम फिर से सुर्खियों में है। ये खालिस्तानी आतंकी है, जो कनाडा में बैठकर भारत विरोध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसे लश्कर और पाक की एजेंसी आईएसआई ISI का समर्थन हासिल है। पता चला है कि कनाडा में जिस आतंकी सुक्खा की हत्या हुई थी, उसका अर्शदीप अच्छा दोस्त था। सुक्खा के फ्लैट में ही अर्शदीप सिंह डाला भी रहता था, लेकिन जानकारी के मुताबिक हत्या से कुछ दिन पहले ही वो वहां से चला गया था। अर्श डाला फिलहाल कनाडा में ही मौजूद है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है।
डाला पर हैं 25 मामले दर्ज, रिंदा का है बेहद करीबी
अर्श डाला पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी आतंकी रिंदा का बेहद करीबी है। उस पर पंजाब में 25 मामले दर्ज हैं। खुलासा ये भी हुआ है कि मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला हाल फिलहाल में आतंकी हरदीप निज्जर के साथ मिलकर काम कर रहा था। अर्श डाला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर आतंकी संगठन लश्कर-ए तोयबा के साथ मिलकर दिल्ली और पंजाब में आतंकी वारदातों की साजिश रच रहा है। डोजियर के मुताबिक, अर्श डाला पंजाब के मोंगा का रहने वाला है। अर्श डाला पर पंजाब में 25 मामले दर्ज हैं। अर्श डाला पर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली में UAPA के तहत मामला दर्ज हुआ था। NIA ने भी UAPA के तहत कारवाई की थी और उस पर इनाम घोषित कर रखा है।
कौन है डाला के निशाने पर?
खालिस्तानियों के निशाने पर RSS नेता, धार्मिक नेता और पंजाब के शिव सेना नेता और साधु संत हैं। आतंकी अर्श डाला ने पंजाब के एक शिव सेना नेता की रेकी भी करवाई थी लेकिन किसी वजह से प्लान फेल हो गया। अर्श डाला जुलाई 2020 में भारत से भाग गया था। अर्शदीप कनाडा में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहा है। खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन समेत कई उग्रवादी संगठन के साथ जुड़ा है। उसका पासपोर्ट जालंधर से 1 सितंबर 2017 को जारी किया गया था, जो 31 अगस्त 2027 तक वैध है। अर्श 2020 में सक्रिय हुआ। वह मुख्य रूप से आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने, सीमा पार से हथियारों की सप्लाई की व्यवस्था करने, धन जुटाने और पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने में शामिल था।
ADVERTISEMENT