Atique Ahmed: जेल में बंद अतीक अहमद के कुनबे की बढ़ी मुश्किले

Atique Ahmed: अशरफ की गैरकानूनी ढंग से मुलाकात होने के बाद से बढ़ाई गई हाई सिक्योरिटी.

Social Media

Social Media

• 11:36 AM • 11 Mar 2023

follow google news

Bareilly Jail: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जेलों में बंद अतीक अहमद (Atique Ahmed) के कुनबे की मुश्किले बढ़ रही है. अशरफ की गैरकानूनी ढंग से मुलाकात होने के बाद से सिक्योरिटी काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है. बरेली जेल में बंद अशरफ (Ashraf) को हाई सिक्योरिटी तनहाई बैरक में भेजा दिया गया है. अशरफ की किसी से भी मुलाकात पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा चुकी है. 24 घंटे हर पल अशरफ पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है. प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद को भी हाई सिक्योरिटी तनहाई बैरक में रखा गया है. अली की मुलाकात पर भी रोक लगाई गई है. 

Atique Ahmed: अली को 24 घंटे सीसीटीवी की नजर में रखा जा रहा है और बैरक के सीसीटीवी की फीड डीजी जेल के कंट्रोल रूम को भेजी जा रही. लखनऊ जेल में बंद अतीक के दूसरे बेटे उमर अहमद को भी तन्हाई बैरक में रखा गया है.  उमर पर भी 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी रखी जा रही है। उससे भी किसी भी तरह की मुलाकात से दूर रखा जाएगा और पाबंदी लगाई गई है। बरेली जेल में बंदी रक्षकों की मदद से अशरफ की हो रही गैरकानूनी ढंग से मुलाकात के बाद अतीक के कुनबे को सीसीटीवी की निगरानी में तन्हाई बैरक में रखा गया।

    follow google newsfollow whatsapp