लाइट कैमरा और एक्शन। और एक मिनट में अतीक का अंत...बस प्रयागराज में सब कुछ ऐसा ही हुआ। और पुलिस के घेर में मौजूद तीन हमलावरों ने उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी। जिस वक़्त अतीक और उसके भाई को गोली मारी गई उस वक़्त वो न्यूज चैनलों के कैमरों से घिरे हुए थे...उन दोनों पर टीवी कैमरों की लाइट्स थी...और जिस समय टीवी चैनलों के पत्रकार उमेश पाल हत्याकांड के दोनों आरोपियों अतीक और अशरफ पर सवाल दाग रहे थे...ऐन तभी ऐसा एक्शन होता है जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं था और सालों साल से क्राइम रिपोर्टिंग कर रहे रिपोर्टरों ने भी कभी अपनी ज़िंदगी में ऐसा एक्शन कभी नहीं देखा होगा।
Atiq and Ashraf Killed: लाइट कैमरा और एक्शन... और एक मिनट में अतीक का अंत
Atiq Ashraf Killed prayagraj: लाइट कैमरा और एक्शन और एक मिनट में अतीक का अंत । अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को जिस तरह से गोली से मारा गया और वो भी पुलिस के घेरे में उससे पुलिस की तमाम पहरेदारी और बंदोबस्त पर सवाल खड़ा होता है
ADVERTISEMENT
एनकाउंटर में मारे गए असद और गुलाम मोहम्मद
16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 17 2023 4:19 PM)
ADVERTISEMENT
और ये सब कुछ हुआ पुलिस के उस घेरे में जिस पर इन दोनों माफिया सरगनाओं की हिफाजत का इंतजाम था। शनिवार की रात करीब 10 बजकर 37 मिनट पर कैल्विन मेडिकल कॉलेज के परिसर में ही उस वक़्त गोली मारी गई जब दोनों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस उन्हें अपनी हिफाजत में वापस प्रयागराज के धूमनगंज थाने में ले जा रही थी।
माफिया डॉन अतीक अहमद के दशकों पुराने आतंक का अंत हो गया है। अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर गोली मारी गई। बताया जाता है कि अतीक व अशरफ पुलिस सुरक्षा में थे।
माफिया डॉन अतीक अहमद के दशकों पुराने आतंक का अंत हो गया है। अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर गोली मारकर हत्या दी गई। बताया जाता है कि अतीक और अशरफ को रिकवरी से वापस लाया जा रहा था। जिस वक्त हत्या हुई, पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था थी। बताया जाता है कि अतीक और अशरफ मीडिया को बाइट दे रहे थे, उसी वक्त तीन लोगों ने दोनों भाइयों पर लगातार फायरिंग करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
ADVERTISEMENT