आज होगी अतीक-अशरफ के हत्यारों की कोर्ट में पेशी!

Atiq-Ashraf Case: माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आज तीनों शूटर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश होंगे।

Atiq-Ashraf Case

Atiq-Ashraf Case

14 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 10:41 AM)

follow google news

Atiq-Ashraf Case: माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आज तीनों शूटर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश होंगे। बता दें कि कल शाम एसआईटी ने अतीक अशरफ हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल की थी। 

अतीक के हत्यारे

कोर्ट ने पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद तीनों आरोपियों को तलब किया है। सीजेएम प्रयागराज की कोर्ट में शुक्रवार को शूटर सनी सिंह, अरुण मौर्या और लवलेश तिवारी को किया पेश किया जाएगा।

इन तीनों पर अतीक और अशरफ की हत्या का आरोप है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की। 56 पन्नों में आरोपपत्र दाखिल किया गया है और तकरीबन 2000 पन्ने की केस डायरी है, जिसमें दोनों की हत्या के मास्टर माइंड से लेकर तमाम बातों का जिक्र किया गया है।

चार्जशीट के मुताबिक, इस हत्या का मास्टर माइंड हमीरपुर का रहने वाले सनी सिंह था। सनी ने ही लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को अतीक-अशरफ की हत्या के लिए उकसाया था। एसआईटी ने तीनों हमलावरों के पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के बयान लिए। हमलावरों के पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के गोगी और सुंदर भाटी गिरोह से भी संबंध थे।

    follow google newsfollow whatsapp