इसी पिस्टल से मारी गई थी अतीक अहमद और अशरफ को गोली, जानिए उसकी कीमत कितने लाख

Atiq And Ashraf Killed : प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन हमलावरों ने रात के साढ़े दस बजे के बाद मेडिकल कॉलेज से निकलते वक़्त गोलियों से भून दिया। जिस पिस्तौल से अतीक और अशरफ को बेहद नज़दीक से गोली मारी गई वो तुर्की की ब

अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले हमलावरों ने इस पिस्तौल का किया इस्तेमाल

अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले हमलावरों ने इस पिस्तौल का किया इस्तेमाल

16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 16 2023 12:14 PM)

follow google news

प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में 15 अप्रैलकी रात साढ़े दस बजे के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की जिस तरह से हत्या की गई उसने यूं तो कई सवालों को जन्म दे दिया है। लेकिन हत्या के बाद जिस तरह से एक एक करके सारी कड़ियां खुलती जा रही हैं, वो अपने आप में काफी गंभीर सवाल खड़े करती है। 

अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले दो बदमाश


ये बात तो निकलकर सामने आ गई है कि अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। खुलासा ये भी हो गया है कि प्रयागराज के जिस होटल में तीनों हमलावरों ने मिलकर हत्या की ये साज़िश रची थी वहां का भी पता चल चुका है। 

तुर्की की बनी पिस्तौल जिगाना, जिसे अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल करने का दावा किया जा रहा है


लेकिन हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया उसके खुलासे ने सभी को बुरी तरह से चौंकाया है। आजतक के संवाददाता अरविंद ओझा से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ को जिस पिस्तौल से गोली मारी गई वो बेहद अत्याधुनिक पिस्तौल है। बताया जा रहा है कि तुर्की की बनी जिगाना पिस्टल से हमलावरों ने अतीक और अशरफ को गोली मारी। 
करीब 5 से 8 लाख की कीमत वाली ये पिस्तौल बेहद नए किस्म की है और अत्याधुनिक है। नई तकनीक से तैयार ये पिस्तौल सिंगल शॉट और बर्स्ट फायर के लिए पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है। हालांकि भारत में इस पिस्तौल पर पाबंदी है मगर स्मगलिंग के जरिए ये पिस्तौल भारत में मुहैया करवाई जाती है। 

तुर्की में बनीं जिगाना पिस्तौल की कीमत 5 से 8 लाख रुपये बताई जा रही है


और वही पिस्तौल हमलावरों के पास से मिलने के बाद अब ये सवाल खड़े होने लगे हैं कि ऐसे मामूली से दिखने वाले इन हमलावरों के पास इतने अत्याधुनिक हथियार कहां से आए। 
एक खुलासा तो ये भी सामने आया है कि हमीरपुर का रहने वाला सनी किसी बड़े गैंग्स्टर से ताल्लुक रखता है। ऐसे में मुमकिन है कि उसके गैंग के सरगना या उसके नेटवर्क के किसी गैंग्स्टर से उसे ये हथियार मिले हों। मगर सवाल तो पुलिस के सामने मुंह बाए खड़े हैं कि आखिर ये क़ीमती और अत्याधुनिक हथियार अपने पास रखने वाले ये तीनों बदमाश क्या प्रयागराज सिर्फ और सिर्फ अतीक और उसके भाई को मारने के लिए ही आए थे? एक और सवाल क्या इन तीनों ने अपनी मर्जी से अतीक और अशरफ की हत्या की या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ हैं और ये तीनों हमलावर महज किसी की बिछाई बिसात के प्यादे भर हैं। 
 

    follow google newsfollow whatsapp