अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा वाली कोठी 'मन्नत' कुर्क, ढोल नगाड़े बजाकर हुई कार्रवाई; पांच करोड़ है मकान की कीमत

Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के सेक्टर-36 स्थित घर को कुर्क कर लिया. इ

Crime Tak

Crime Tak

08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:05 PM)

follow google news

Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के सेक्टर-36 स्थित घर को कुर्क कर लिया. इस तीन मंजिला घर की कीमत करीब पांच करोड़ बताई जा रही है. प्रयागराज कमिश्नरेट में जांच और दस्तावेजों की सुनवाई के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने अतीक अहमद के 'मन्नत' नाम के इस मकान को कुर्क करने का आदेश दिया था. इसके बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद खुलासा हुआ था कि कुख्यात माफिया अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा में संपत्ति है. इसके बाद पुलिस ने इस मकान को अपने कब्जे में ले लिया.

जांच और दस्तावेजों की जांच के लिए प्रयागराज पुलिस कई बार ग्रेटर नोएडा आई थी. इसके बाद ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी गई. विक्रेता और गवाहों से दस्तावेज और बैंक खातों का विवरण लिया गया. इसके बाद खुलासा हुआ कि मन्नत नाम का यह मकान अतीक अहमद के नाम पर है. इसके बाद इस मकान को जब्त करने के आदेश जारी कर दिए गए. प्रयागराज पुलिस कमिश्नर कोर्ट के आदेश पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बुधवार को एडीसीपी अशोक कुमार और एसीपी रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में सेक्टर 36 स्थित माफिया के घर को जब्त करने की कार्रवाई की.

अतीक अहमद को 9 मार्च 1994 को 90 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित किया गया था

उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम आये थे

बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम कानपुर होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. पुलिस जांच में पता चला कि असद और गुलाम कुछ मिनट के लिए अतीक के मन्नत नाम के घर पहुंचे थे. पुलिस ने शक जताया था कि यहां पहले से ही नकदी छिपाई गई थी, जिसके लिए दोनों घर के अंदर गए थे.

यह मकान मार्च 1994 में आवंटित हुआ था

अतीक अहमद को 9 मार्च 1994 को 90 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित किया गया था, जिसकी आवंटन आईडी यू-13018 है. इस मकान में राजमिस्त्री पप्पू का परिवार रहता था. पप्पू ने पुलिस को बताया था कि छह साल पहले उसे घर की देखरेख के लिए एक व्यक्ति ने काम पर रखा था. तब से वह वापस नहीं लौटा.

अतीक का बेटा यहीं रहकर पढ़ाई करता था

अतीक के बेटे ने ग्रेटर नोएडा के एक नामी कॉलेज से यहीं पढ़ाई की थी. बताया गया कि अतीक अहमद कभी-कभी यहां आता था और इस मकान पर रंगदारी और वसूली के पैसे अतीक को दिये जाते थे.

    follow google newsfollow whatsapp