Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है। उससे उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई सवालों के सिलसिले में पुलिस को पूछताछ करनी है।
Atiq Ahmed News: अब होगी अतीक अहमद से पूछताछ, पुलिस पहुंची साबरमती जेल
Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है।
ADVERTISEMENT
उमेश पाल हत्याकांड
03 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 3 2023 10:39 AM)
इससे पहले प्रयागराज कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी। इसके साथ-साथ दो और आरोपियों को भी उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी, जब कि 7 आरोपियों को बरी कर दिया था।
ADVERTISEMENT
अतीक समेत तीन आरोपियों को अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 364a, 34, 120, 341, 342, 504 और धारा 506 के तहत दोषी करार दिया था। इसके बाद सजा का ऐलान हुआ था।
उमेश पाल अपहरण केस में कुल 11 आरोपी थे। इनमें से एक की मौत हो गई थी। कोर्ट ने 3 को दोषी करार दिया है, जबकि 7 को बरी कर दिया है।
साथ साथ उमेश पाल मर्डर की जांच भी पुलिस कर रही है। कई आरोपी पकड़े गए है, जब कि दो आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया था। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जब कि अभी तक मेन शूटर्स फरार है।
ADVERTISEMENT