Atiq Ahmed News: अतीक अहमद को नैनी जेल से 12 बजे निकाला जाएगा। उसकी कोर्ट में 12.30 बजे पेशी होगी। उसके साथ अन्य आरोपियों की भी पेशी होगी। उमेश पाल अपहरण कांड में अदालत फैसला सुनाएगी।
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद को नैनी जेल से दोपहर 12 बजे निकाला जाएगा
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद को नैनी जेल से 12 बजे निकाला जाएगा। उसकी कोर्ट में 12.30 बजे पेशी होगी। उसके साथ अन्य आरोपियों की भी पेशी होगी। उमेश पाल अपहरण कांड में अदालत फैसला सुनाएगी।
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed News
28 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 28 2023 11:05 AM)
प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट उमेश पाल अपहरण कांड में अपना फैसला सुनाएगी। 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था। बाद में उमेश पाल ने डर की वजह से कोर्ट में बयान दिया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, ना ही उसने किसी को वहां देखा। बाद में उसने अपना बयान बदलते हुए अतीक और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी का फैसला अब आना है।
ADVERTISEMENT
इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड की जांच चल रही है। इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जब कि दो का एनकाउंटर हुआ था। अभी तक शूटर्स फरार है।
ये हैं संभावित रूट!
पहला रूट 6/7km का है, जो इस प्रकार है - नैनी जेल रोड, लेप्रोसी चौराहा,नया पुल,चुंगी फ्लाईओवर,बालसन चौराहा,छात्रसंघ भवन से लक्ष्मी टॉकीज चौराहा, पुलिस कमिश्नर ऑफिस होते हुए कोर्ट
दूसरा रूट 7 km, जो इस प्रकार है - नैनी जेल रोड, लेप्रोसी चौराहा,नया पुल,चुंगी फ्लाईओवर,बालसन चौराहा ,इंडियन प्रेस चौराहा,हिंदू हॉस्टल, मनमोहन पार्क, कचहरी रोड, लास्ट एमपी एमएलए कोर्ट
इन्हीं रूटों से आरोपी को लेकर जाया जा सकता है।
ADVERTISEMENT