Atiq Ahmed News: उमेशपाल अपहरण केस में पहले ही सजा काट रहे अतीक की व्यापारी मोहित जायसवाल अपहऱण कांड - पिटाई और संपत्ति लिखाने के मामले में आज आरोप तय हो गए हैं। उसके बेटे पर भी अदालत ने आरोप तय कर दिए है।
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद और उसके बेटे के खिलाफ आरोप तय
Atiq Ahmed News: अतीक और परिवार के लिए फिर कानूनी संकट का दिन है। उमेशपाल अपहरण केस में पहले ही सजा काट रहे अतीक की व्यापारी मोहित जायसवाल अपहऱण कांड - पिटाई और संपत्ति लिखाने के मामले में आरोप तय हो गए।
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय
07 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 7 2023 2:40 PM)
इस मामले में अतीक के बेटे की कोर्ट में पेशी हुई। उधर, अतीक साबरमती जेल से वीडियो कन्फ्रेंसिग के जरिए शामिल हुआ, लेकिन भाई अशरफ को इतना डर लगा कि तबियत खराब हो गई और उसकी आज पेशी नहीं होगी।
ADVERTISEMENT
लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अतीक अहमद और उसके बेटे उमर अहमद पर आरोप तय कर दिए। उधर, फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता को कानूनी झटका लगा है। उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो गई है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि अतीक को साबरमती जेल से तिहाड़ लाया जा सकता है।
ये मामला देवरिया जेल के अंदर लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर उसकी पिटाई करने का है।
ADVERTISEMENT