Atiq Ahmed News: एक तरफ जहां अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, दूसरी ओर अतीक के भाई को भी बरेली की जेल से लाकर प्रयागराज में कोर्ट में पेश किया जाना है।
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया जा रहा है। कल प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट उमेश पाल अपहरण कांड में अपना फैसला सुनाएगी। 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था। बाद में उमेश पाल ने डर की वजह से कोर्ट में बयान दिया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, ना ही उसने किसी को वहां देखा। बाद में उसने अपना बयान बदलते हुए अतीक और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
Atiq Ahmed News: दो काफिले प्रयागराज की ओर... अतीक की यूपी में ENTRY, भाई अशरफ को लेकर शाहजहांपुर पहुंची पुलिस
Atiq Ahmed News: एक तरफ जहां अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, दूसरी ओर अतीक के भाई को भी बरेली की जेल से लाकर प्रयागराज में कोर्ट में पेश किया जाना है।
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed News: दो काफिले प्रयागराज की ओर... अतीक की यूपी में ENTRY, भाई अशरफ को लेकर शाहजहांपुर पहुंची पुलिस
27 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 27 2023 12:27 PM)
पूरे परिवार पर है कई मुकदमें!
ADVERTISEMENT
अतीक के भाई अशरफ पर 52 केस दर्ज हैं। अतीक की पत्नी पर 3, बेटे अली पर 4, उमर पर 1 केस दर्ज है। बेटे असद पर उमेश पाल हत्याकांड में ढाई लाख का इनाम घोषित है।अतीक पर अपने गैंग के दम पर हजारों करोड़ की जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है। अब तक अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के कब्जे से 416 करोड़, 92 लाख, 46 हजार रुपए की जमीन मुक्त कराई गई है।
वहीं, अतीक की 1166 करोड़, 45 लाख 42 हजार रुपए की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है। उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन से गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 करोड़ की संपति जब्त हो चुकी है। अतीक के भाई अशरफ की 27.33 करोड़ की संपत्ति की जब्ती हुई है।
अतीक पर करीब 100 से ज्यादा मामले दर्ज है।
ADVERTISEMENT