Atiq Ahmed: अतीक अहमद का केस लड़ रहे वकील खान सौलत हनीफ को भी मिली उम्रकैद की सजा

Atiq Ahmed News Live Updates: उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा.

Atiq Ahmed's lawyer Hanif Khan

Atiq Ahmed's lawyer Hanif Khan

28 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 28 2023 2:44 PM)

follow google news

Atiq Ahmed News Live Updates: उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा. उमेश पाल के अपहरण केस में अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ, इसरार, आबिद प्रधान, जावेद, फरहान,मल्ली और एजाज अख्तर आरोपी थे. कोर्ट ने जिन तीन लोगों को दोषी करार दिया है उनमें अतीक अहमद, उसका वकील खाम सौलत हनीफ (Atiq Ahmed's lawyer Hanif Khan) और दिनेश पासी जो उस वक्त का कॉर्पोरेटर हुआ करता था का नाम शामिल है. वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट अतीक और अन्य अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देगी. जया पाल ने कहा है कि अतीक को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए. 

Atiq Ahmed's lawyer Hanif Khan

अतीक के इस ही वकील ने 1 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. अतीक अहमद के यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का वकील ने याचिका में विरोध किया था. इसके साथ ही याचिका में आरोप लगाया गया कि यूपी पुलिस अतीक अहमद का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है. साथ ही अपील किया गया कि सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में ही यूपी लाया जाए.

उमेश पाल अपहरण केस में अदालत ने जब अतीक अहमद समेत 3 को इस मामले में दोषी करार दिया तो अतीक अहमद सन्न रह गया. अतीक चुपचाप कोर्ट में नीचे की ओर नजर करके खड़ा रहा. उसने एक बार भी जज की ओर नजर उठाकर नहीं देखा, वहीं कोर्ट ने जब उसके भाई अशरफ को दोषमुक्त किया तो उसकी आंखों से आंसू छलक उठे. दूसरी तरफ अतीक अहमद को लेकर कोर्ट में अधिवक्ताओं के बीच भी खासी नाराजगी देखने को मिली. कोर्ट की लॉबी में अधिवक्ता अतीक अहमद को फांसी देने की मांग करते हुए नजर आए. इस दौरान यहां खूब नारेबाजी देखने को मिली. 

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp